22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कालियागंज :सिंगापुरी केले से बन रही गांव के विकास की राह

कालियागंज ब्लॉक में मनरेगा के तहत फलोत्पादन योजना स्वनिर्भर समूहों की महिलाएं संभाल रहीं केले के बागान कालियागंज : फलों के उत्पादन से ग्रामीण क्षेत्र के विकास की एक अभिनव योजना शुरू की गई है. उत्तर दिनाजपुर जिले के कालियागंज ब्लॉक अंतर्गत मुस्तफानगर ग्राम पंचायत की तरफ से यह योजना महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना […]

कालियागंज ब्लॉक में मनरेगा के तहत फलोत्पादन योजना
स्वनिर्भर समूहों की महिलाएं संभाल रहीं केले के बागान
कालियागंज : फलों के उत्पादन से ग्रामीण क्षेत्र के विकास की एक अभिनव योजना शुरू की गई है. उत्तर दिनाजपुर जिले के कालियागंज ब्लॉक अंतर्गत मुस्तफानगर ग्राम पंचायत की तरफ से यह योजना महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत चलायी जा रही है. इस योजना के तहत ग्राम पंचायत के स्वनिर्भर दलों की महिलाएं सिंगापुरी केले की खेती कर रही हैं. इस योजना के दोहरे लाभ मिल रहे हैं. एक तो ग्रामीण महिलाओं को रोजगार मिल रहा है, वहीं इस केले की खेती से जो लाभ अर्जित होगा, उसे गांव के विकास में लगाया जायेगा.
मुस्तफानगर के सांपकाली इलाके की बहुत सी महिलाएं केले की इस फार्मिंग में जुटी हुई हैं. केला बागान की पूरी देखरेख महिलाएं ही करती हैं. हालांकि इस बार जाड़ा सामान्य से अधिक होने के चलते केले की खेती प्रभावित हुई है, लेकिन स्वनिर्भर समूहों की महिलाएं केले के पेड़ों को फिर से हरा-भरा करने का भी प्रयास कर रही हैं. इसके लिए महिलाएं रात-दिन परिश्रम कर रही हैं.
कालियागंज ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस के सभापति दधिमोहन देवशर्मा ने इस योजना का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि केले की देखरेख में जिस तरह यहां की महिलाएं जुटी हुई हैं, वह पूरे जिले के लिए मिसाल है.
वहीं मुस्तफानगर ग्राम पंचायत की प्रधान मीरा मिश्र ने कहा कि केला बागान तैयार करने के पीछे रोजगार के साथ-साथ इलाके का विकास भी है. स्थानीय एक ग्रामीण विजय मिश्र ने बताया कि पंचायत की यह पहल उत्साहजनक है. कालियागंज के बीडीओ मोहम्मद जकारिया ने कहा कि मुश्तफानगर ग्राम पंचायत की यह परियोजना अध्ययन की अपेक्षा रखता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें