18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाल : अज्ञात टिफिन बॉक्स खोलने पर हुआ धमाका, दो बच्चे घायल, उच्चस्तरीय जांच शुरू

कोलकाता. मध्य कोलकाता के सिटी कॉलेज के पास खाली पड़े हाॅस्टल के मैदान में रविवार सुबह क्रिकेट खेलने गये दो बच्चे बम धमाके में झुलसकर जख्मी हो गये. रिंटू साव (14) और कौस्तुव दास (16) जख्मी हुए हैं. रिंटू कैलाश बोस स्ट्रीट व कौस्तुव सुबोल चंद्र दास लेन के रहने वाले हैं. घायलों को मेडिकल […]

कोलकाता. मध्य कोलकाता के सिटी कॉलेज के पास खाली पड़े हाॅस्टल के मैदान में रविवार सुबह क्रिकेट खेलने गये दो बच्चे बम धमाके में झुलसकर जख्मी हो गये. रिंटू साव (14) और कौस्तुव दास (16) जख्मी हुए हैं. रिंटू कैलाश बोस स्ट्रीट व कौस्तुव सुबोल चंद्र दास लेन के रहने वाले हैं. घायलों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जोरदार धमाके में झुलसने से रिंटू के हाथ व कौस्तुव के पैरों में काफी चोट आयी है. खबर पाकर अम्हर्स्ट स्ट्रीट थाने के अलावा लालबाजार से बम निरोधी दस्ते को मौके पर भेजा गया.
स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि रविवार को अमूमन बच्चे सिटी कॉलेज के निकट हॉस्टल के मैदान में क्रिकेट खेलते हैं. इस रविवार को भी बच्चे क्रिकेट खेलने आये थे. इसी बीच एक बच्चे को एक टिफिन बॉक्स दिखाई दिया. उसमें सेलोटेप लगा हुआ था. उसने टिफिन बॉक्स को उठाकर खोलने की कोशिश की. इसी दौरान अचानक जोरदार धमाका हो गया.
इससे दो किशोर जख्मी हो गये. इसमें एक किशोर के हाथों में गहरी चोट लगी है, जबकि दूसरे का पांव बुरी तरह से झुलस गया. दोनों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया. वहां उनका इलाज चल रहा है. मौके पर पहुंचे बम निरोधी दस्ते ने घटनास्थल से विस्फोट के अवशेष कब्जे में लेकर जांच के लिए भेज दिये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें