Advertisement
एम्स में मार्च से शुरू होगा इमरजेंसी ट्रॉमा सेंटर
पटना एम्स पहुंचे अश्विनी चौबे, बैठक के बाद परिसर का किया निरीक्षण पटना/फुलवारीशरीफ : अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में मार्च से इमरजेंसी ट्राॅमा सेंटर शुरू होगा. इसके कुछ दिनों के बाद बर्न वार्ड व कैंसर यूनिट भी बनाये जायेंगे. ट्रॉमा सेंटर पूरी तरह से अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा. रविवार को एम्स में करीब […]
पटना एम्स पहुंचे अश्विनी चौबे, बैठक के बाद परिसर का किया निरीक्षण
पटना/फुलवारीशरीफ : अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में मार्च से इमरजेंसी ट्राॅमा सेंटर शुरू होगा. इसके कुछ दिनों के बाद बर्न वार्ड व कैंसर यूनिट भी बनाये जायेंगे. ट्रॉमा सेंटर पूरी तरह से अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा. रविवार को एम्स में करीब दो घंटे चली बैठक के बाद स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने अधिकारियों को यह निर्देश दिया है. इस दौरान मंत्री ने कहा कि जल्द ही एम्स पटना को राष्ट्रीय आरोग्य निधि के तहत दस लाख रुपये का फंड आवंटित किया जायेगा, ताकि गरीब मरीजों के इलाज में मदद मिल सके. एम्स पटना में ब्लड बैंक का लाइसेंस इस माह के अंत तक मिलने की उम्मीद है. मंत्री ने कहा कि कैथ लैब और डायलिसिस की मशीनें एम्स को जल्द मुहैया करायी जायेंगी. बैठक खत्म होने के बाद मंत्री ने परिसर का निरीक्षण किया और काम की गति को देखा. परिसर में बनने वाले ट्राॅमा सेंटर सहित अन्य भवनों का भी निरीक्षण किया.
बनेगी धर्मशाला, 10 लाख रुपये देने की घोषणा
मरीज व उनके परिजनों के ठहरने के लिए बनायी जा रही धर्मशाला के काम को और तेज करने का निर्देश दिया गया है. मंत्री ने कहा कि धर्मशाला के निर्माण करने वाले पावर ग्रिड कॉरपोरेशन के अधिकारियों से बात कर जल्द-से-जल्द काम पूरा करा लिया जाये, ताकि मरीज व उनके परिजनों को ठहरने में किसी तरह की परेशानी नहीं हो. मंत्री चौबे ने कहा कि पटना एम्स में अतिरिक्त जमीन आवंटित करने के लिए वह राज्य सरकार से बात करेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय आयोग निधि के तहत वह अस्पताल के विकास के लिए 10 लाख रुपये का फंड आवंटित करायेंगे. बैठक में एम्स पटना के निदेशक डाॅ पीके सिंह, आईजीआईएमएस के निदेशक डाॅ एनआर विश्वास, एम्स पटना के चिकित्सा अधीक्षक डाॅ कर्नल एसएस गुप्ता, प्रो डाॅ प्रेम कुमार, हृदय रोग विशेषज्ञ डाॅ संजीव कुमार, सर्जन डाॅ अनिल कुमार, शिशु रोग विशेषज्ञ डाॅ लुकेश तिवारी, फिजिशियन डा रवि कर्ति, और अन्य संबंधित संकाय के सदस्य मौजूद रहे.
बिहार में पांच नये मेडिकल काॅलेज खोले जायेंगे
बैठक में मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि बिहार में एक और एम्स स्थापित करने और राज्य में पांच नये मेडिकल काॅलेज खोलने की बात भी कही. उन्होंने कहा कि तीन संसदीय क्षेत्रों को मिला कर एक मेडिकल काॅलेज की स्थापना होगी. इसकी प्रक्रिया प्रदेश की सरकार तेजी से कर रही है.
बैठक में शामिल अधिकारियों के मुताबिक मार्च से शुरू होने रही ट्रामा व इमरजेंसी वार्ड 40 बेड का होगा और इसके लिए आठ ओटी बनाया जायेगा. ओटी का काम लगभग पूरा होने की कगार पर है और उसके बाद इमरजेंसी शुरू हो जायेगा. हर ओटी में फिलहाल चार टेबल होंगे और मरीजों के लिए ओटी के बाहर रिकवरी रूम रहेगा. एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे छात्रों के रहने व खेलने के लिए पूरी व्यवस्था मेडिकल कॉलेज के परिसर में रहेगी. कैंसर यूनिट और बर्न यूनिट बनाने की गति को तेज करने को लेकर दिशा-निर्देश दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement