8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : पशु आहार की जांच प्रक्रिया में भारी गड़बड़ी, आंध्र प्रदेश की कंपनी से मिनरल मिक्चर खरीदने के नाम पर रची गयी साजिश

II शकील अख्तर II रांची : गव्य निदेशालय की ओर से 4.65 करोड़ में खरीदे गये पशु आहार (मिनरल मिक्चर विद विटामिन एंड अमिनो एसिड) पर सवाल उठ रहे हैं. बताया जाता है कि आंध्र प्रदेश की कंपनी केपीआर एग्रोकैम से पशु आहार खरीदने के लिए बड़ी साजिश रची गयी. पशु आहार की जांच की […]

II शकील अख्तर II
रांची : गव्य निदेशालय की ओर से 4.65 करोड़ में खरीदे गये पशु आहार (मिनरल मिक्चर विद विटामिन एंड अमिनो एसिड) पर सवाल उठ रहे हैं. बताया जाता है कि आंध्र प्रदेश की कंपनी केपीआर एग्रोकैम से पशु आहार खरीदने के लिए बड़ी साजिश रची गयी. पशु आहार की जांच की प्रक्रिया में भी गड़बड़ी की गयी है.
नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड (एनडीडीबी) की प्रयोगशाला (सीएएलएफ) को पशु आहार की जांच के लिए अनुरोध पत्र तो भेजा गया, पर सैंपल नहीं दिया गया. सीएएलएफ ने जब सैंपल नहीं मिलने की सूचना दी, तो गव्य निदेशालय ने चुप्पी साध ली. यही नहीं, निदेशालय ने जांच के लिए पंचकुला स्थित प्रयोगशाला को जिस दिन सैंपल भेजने का आदेश दिया, उसके दूसरे ही दिन पशु आहार की गुणवत्ता की रिपोर्ट जारी कर दी गयी.
निदेशालय ने नहीं दी एनडीडीबी को जानकारी : वित्तीय वर्ष 2015-16 में राज्य में पशुओं के स्वास्थ्य के लिए सिर्फ एरिया स्पेसिफिक मिनरल मिनरल मिक्चर खरीदने के लिए बजटीय प्रावधान किया गया था. वर्ष 2016-17 में इसके अतिरिक्त पांच करोड़ रुपये का मिनरल मिक्चर विद विटामिन एंड अमिनो एसिड खरीदने का प्रावधान किया गया. गव्य निदेशालय ने इसके लिए टेंडर निकाला.
टेंडर को देख एनडीडीबी ने निदेशालय को पत्र भेजा. कहा कि वह मिनरल मिक्चर विद विटामिन एंड अमिनो एसिड बनाने और निर्धारित मात्रा में आपूर्ति करने में सक्षम है. होटवार स्थित कारखाने की उत्पादन क्षमता बढ़ायी जा चुकी है. इसलिए उसे मिनरल मिक्चर विद विटामिन एंड अमिनो एसिड का कंपोजिशन उपलब्ध कराया जाये, ताकि वह उसे राज्य की जरूरत के हिसाब से बना कर आपूर्ति कर सके. पर निदेशालय ने एनडीडीबी को इसकी जानकारी नहीं दी. काफी दिनों बाद एनडीडीबी को सूचित किया कि मिनरल मिक्चर विद विटामिन एंड अमिनो एसिड आंध्र प्रदेश की कंपनी से खरीदी जा रही है.
गड़बड़ी कैसी-कैसी
राज्य सरकार के साथ मिल कर काम कर रही भारत सरकार की संस्था नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड से नहीं खरीदी गयी मिनरल मिक्चर विद विटामिन एंड अमिनो एसिड. टेंडर निकाला गया, तो एनडीडीबी ने कंपोजिशन मांगा. पर उसे बताया गया कि आंध्र की कंपनी से खरीदारी हो गयी है
सैंपल जांच के लिए एनडीडीबी की प्रयोगशाला को अनुरोध पत्र लिखा गया. पर सैंपल ही नहीं भेजा गया. सैंपल मांगें जाने पर निदेशालय ने चुप्पी साध ली
पंचकुला की प्रयोगशाला में सैंपल जांच के लिए जिस दिन आदेश जारी किया गया, उसके अगले दिन ही गुणवत्ता का प्रमाण पत्र जारी कर दिया गया
आंध्र की कंपनी के पास 10 साल का अनुभव नहीं था, फिर भी टेंडर शर्तों का उल्लंघन कर उसे काम दिया गया
एनडीडीबी की प्रयोगशाला के जवाब की गलत व्याख्या की
आंध्र की कंपनी केपीआर एग्रोकैम से मिनरल मिक्चर विद विटामिन एंड अमिनो एसिड खरीदने के बाद निदेशालय ने एनडीडीबी की प्रयोगशाला को पत्र लिखा. यह जानना चाहा कि प्रयोगशाला में पशुओं के लिए कैलशियम व हर्बल उत्पाद आदि की जांच होती है या नहीं. प्रयोगशाला के निदेशक ने सूचित किया गया कि उनके यहां हर्बल उत्पाद की जांच नहीं होती है. गव्य निदेशालय ने इस जवाब की गलत व्याख्या कर मान लिया कि एनडीडीबी की प्रयोगशाला में मिनरल मिक्चर विद विटामिन एंड अमिनो एसिड की जांच नहीं होगी.
आनन-फानन में जारी किया आदेश
तत्कालीन गव्य निदेशक ने फाइल पर यह टिप्पणी लिखी कि बिना समय बर्बाद किये आंध्र की कंपनी से खरीदे गये मिनरल मिक्चर विद विटामिन एंड अमिनो एसिड के सैंपल को जांच के लिए पंचकुला स्थित प्रयोगशाला भेजा जाये. निदेशक ने अपनी इस टिप्पणी के बाद 22 मार्च 2017 को जांच के लिए सैंपल पंचकुला स्थित प्रयोगशाला में भेजने का निर्देश दिया.
पर 23 मार्च 2017 को ही प्रयोगशाला ने जांच रिपोर्ट जारी कर दी. इसके बाद कमेटी ने सैंपल की जांच एनडीडीबी की प्रयोगशाला से कराने का अनुरोध किया, तो गव्य निदेशालय ने वहां इससे संबंधित अनुरोध पत्र भेज दिया. जांच के लिए सैंपल नहीं भेजे. एनडीडीबी की प्रयोगशाला के निदेशक ने सैंपल नहीं मिलने की सूचना दी, तो गव्य निदेशालय ने चुप्पी साध ली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें