11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सात लाख की चोरी, विरोध में जाम

कलमबाग चौक के पास चोरों ने कपड़ा दुकान को बनाया निशाना मुजफ्फरपुर : बेखौफ चोरों ने शनिवार की देर रात कलमबाग चौक पर फैशन वियर दुकान का ताला काट सात लाख के रेडिमेड कपड़े व ब्रांडेड कंपनी के जूते चोरी कर फरार हो गये. जानकारी होने पर आक्रोशित लोगों ने रविवार अहले सुबह ही कलमबाग […]

कलमबाग चौक के पास चोरों ने कपड़ा दुकान को बनाया निशाना
मुजफ्फरपुर : बेखौफ चोरों ने शनिवार की देर रात कलमबाग चौक पर फैशन वियर दुकान का ताला काट सात लाख के रेडिमेड कपड़े व ब्रांडेड कंपनी के जूते चोरी कर फरार हो गये. जानकारी होने पर आक्रोशित लोगों ने रविवार अहले सुबह ही कलमबाग चौक से अघाेरिया बाजार जानेवाली सड़क को तीनमुहानी के पास जाम कर दिया.
इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने टायर जला प्रदर्शन भी किया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित लोगों को किसी तरह समझा-बुझा मामला शांत कराया. दुकान मालिक उत्कर्ष के लिखित आवेदन के आधार पर पुलिस मामले के छानबीन में लग गयी है.
सीसीटीवी कैमरे व डीवीआर भी ले गये चोर: दुकानदार उत्कर्ष ने बताया कि शनिवार की रात करीब दस बजे दुकान बंद कर वे अपने घर चले गये. रविवार की सुबह 5.50 बजे पड़ोसी दुकानदार ने उन्हें दुकान में चोरी होने की सूचना दी. चोर दुकान के शटर में लगे दो ताले को काटने के बाद सेंटर लॉक को तोड़ने की कोशिश की. लेकिन, जब सफल नहीं हो सके, तो फर्श के प्लास्टर को तोड़ शटर उठा दुकान में घुस गये.
डेढ़ घंटे तक मची रही अफरा-तफरी:
दुकान में चोरी की सूचना मिलने के बाद आसपास के दुकानदार व मुहल्लेवासी वहां जुटने लगे. पुलिस पर गश्ती नहीं करने का आरोप लगाते हुए सुबह 6.30 बजे दुकान के सामने सड़क जाम कर दिया. डेढ़ घंटे तक अफरा-तफरी मची रही.
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची काजीमोहम्मदपुर की गश्ती पुलिस को भी लोगों का आक्रोश झेलना पड़ा. इसके बाद थानेदार संजीव शेखर झा मौके पर पहुंचे और मामले में कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. इसके बाद लोग शांत हुए और सुबह 7.45 बजे आवागमन चालू हो सका.
चोर गिरोह के सत्यापन के लिए सीसीटीवी खंगाला :इस घटना में शामिल अपराधियों को चिह्नित करने की कोशिश पुलिस ने शुरू कर दी है. इस क्रम में थानेदार संजीव शेखर झा सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी उक्त क्षेत्र में लगे सीसीटीवी के फुटेज को खंगाला. पुलिस अघाेरिया बाजार चौक व कलमबाग चौक चौराहे पर दुकानों में लगे सीसीटीवी की पुलिस छानबीन कर रही है.
मुजफ्फरपुर . कोल्हुआ पैगंबरपुर स्थित आदर्श ग्राम मुहल्ले के मंदिर मार्ग में चोरों ने शनिवार की रात कॉस्मेटिक कारोबारी संजीव कुमार श्रीवास्तव के घर से आठ लाख रुपये की संपत्ति चोरी कर ली. घटना के समय पीड़ित घर को बंद कर पूरे परिवार के साथ साले की बेटी की शादी में शामिल होने के लिए बीबीगंज पहुंचे थे. रविवार की सुबह जब वे घर लौटे, तो मेन गेट का ताला टूटा हुआ था. पुलिस मौके पर पहुंच मामले की छानबीन की. घटना के बाबत देर शाम पीड़ित ने थाने में लिखित शिकायत की है. इसमें अज्ञात चोरों को आरोपित बनाया है.
संजय श्रीवास्तव ने बताया कि चोर मेन गेट समेत तीन कमरों का ताला काट उसमें रखे दो गोदरेज को तोड़ दिये. 2. 25 लाख नकदी, 3. 50 लाख के आभूषण, एलइडी टीवी, लैपटॉप व अन्य कीमती समान समेत आठ लाख रुपये की संपत्ति चोरी कर ली. थानेदार धनंजय कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें