19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सूतापट्टी के कपड़ा व्यवसायी को गोली मार कर बैग लूटे

कांटी : थाना क्षेत्र के टरमा चौक स्थित माई स्थान के पास रविवार रात बाइक सवार बदमाशों ने सूतापट्टी के कपड़ा व्यवसायी झामरलाल सेठिया (62) को गोली मारकर रुपये से भरा बैग व कपड़े का सैंपल लूट लिया. व्यवसायी को जख्मी हालत में सदातपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनकी स्थिति […]

कांटी : थाना क्षेत्र के टरमा चौक स्थित माई स्थान के पास रविवार रात बाइक सवार बदमाशों ने सूतापट्टी के कपड़ा व्यवसायी झामरलाल सेठिया (62) को गोली मारकर रुपये से भरा बैग व कपड़े का सैंपल लूट लिया.
व्यवसायी को जख्मी हालत में सदातपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. एक गोली सीने में फंसी है. दूसरी गोली हाथ को छूकर निकल गयी. वारदात के समय वह कांटी पुरानी चौक से वसूली कर ऑटो से शहर लौट रहे थे. घटना की सूचना मिलने पर डीएसपी पश्चिमी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने अस्पताल पहुंच छानबीन की.
देर रात तक ऑपरेशन की कवायद जारी थी. झावरलाल सेठिया नगर थाना क्षेत्र के सूतापट्टी के रहने वाले हैं. उनका सरैयागंज टावर के समीप ओसवाल टेक्सटाइल्स नाम से कपड़े की दुकान है. रविवार की शाम वह कांटी पुरानी चौक पैसे वसूली करने गये थे. दस दुकानों से वसूली कर सात बजे के करीब ऑटो से शहर लौट रहे थे. ऑटो टरमा चौक से निकला कि उसमें बैठे दो युवकों ने उतरने की बात कह ऑटो को रुकवाया. इस बीच दो बाइक सवार चार अपराधी ऑटो के पास पहुंचे. व्यवसायी के हाथ से बैग छीनना चाहा. विरोध करने पर अपराधियों ने फायरिंग कर दी. एक गोली सीने में फंस गयी, जबकि दूसरा हाथ को छेदते हुए बाहर निकल गयी. व्यवसायी की स्थिति गंभीर होने के कारण देर रात तक लूट की रकम का खुलासा नहीं हो पाया है.
ऑटो चालक ने बचायी जान
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश भाग निकले. ऑटो चालक जख्मी व्यवसायी को संभालते हुए गाड़ी को तेजी से भगाते हुए सदातपुर स्थित एक निजी अस्पताल पहुंचा. फिर उसको इलाज के लिए आइसीयू में भर्ती करवाया.
कांटी से ही बदमाश कर रहे थे रेकी
ऑटो चालक ने बताया कि कांटी नया चौक से व्यवसायी ने ऑटो पकड़ा तो दो युवक भी उनके साथ ऑटो में बैठे. एक युवक नरसंडा चौक पर उतर गया. वहां दो और युवक ऑटो में बैठ गये. दोनों युवकों ने टरमा चौक माई स्थान के समीप ऑटो रोकने को कहा. अंदेशा यह है कि ऑटो में बैठा सवारी भी अपराधियों के गिरोह का सदस्य था.
बयान:
मामले की वैज्ञानिक तरीके से जांच की जा रही है. व्यवसायी की स्थिति गंभीर होने के कारण बयान नहीं हो पाया है. घटना में शामिल अपराधियों को चिह्नित किया जा रहा है. उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
कृष्ण मुरारी प्रसाद, डीएसपी पश्चिमी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें