हैदराबाद : अॅाल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की तीन दिवसीय बैठक का आज दूसरा है. बैठक यहां सुबह 10.30 बजे शुरू हो गयी.कल की बैठक के बाद बोर्ड ने बाबरी मस्जिद राम जन्मभूमि विवाद पर अपने पूर्व के रुख को दोहराते हुए कहा था कि मस्जिद के लिए समर्पित जमीन न तो बेची जा सकती, न उपहार में दी जा सकती और इसे ना ही त्यागा जा सकता.
Hyderabad: Visuals of the 2nd day of the All India Muslim Personal Law Board (AIMPLB) plenary meeting. pic.twitter.com/R4RspCdtN9
— ANI (@ANI) February 10, 2018