14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : 500 प्रति कस्टमर लेता था अवतार का संचालक, नहीं मिली नौकरी तो चलाने लगा सेक्स रैकेट

रांची : स्टेशन रोड स्थित होटल अवतार के संचालक मुकेश सिंह और मनोज सिंह (दाेनों भाई) होटल में सेक्स रैकेट चलाने के एवज में प्रति कस्टमर से 500 रुपये वसूलते थे. यह जानकारी गिरफ्तार आरोपी मनोज कुमार राय और प्रवीण कुमार राय ने पुलिस को दी है. जिसके आधार पर पुलिस ने होटल संचालक के […]

रांची : स्टेशन रोड स्थित होटल अवतार के संचालक मुकेश सिंह और मनोज सिंह (दाेनों भाई) होटल में सेक्स रैकेट चलाने के एवज में प्रति कस्टमर से 500 रुपये वसूलते थे. यह जानकारी गिरफ्तार आरोपी मनोज कुमार राय और प्रवीण कुमार राय ने पुलिस को दी है. जिसके आधार पर पुलिस ने होटल संचालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है. पूछताछ में मनोज कुमार राय उर्फ मोहित राय और रूपेश ने खुद को गिरोह का सरगना बताया है. दोनों ने बताया कि उनके गिरोह में दो युवतियां भी है. मनोज अपने मोबाइल से वाट्सएप के जरिये कस्टमर को युवतियों का फोटो भेज कर उन्हें होटल बुलाता था. वह प्रत्येक ग्राहक से एक घंटे के लिए तीन हजार रुपये लेता था.
जिसमें से प्रति ग्राहक के हिसाब से होटल संचालक को पांच सौ रुपये देता था. इधर पश्चिम बंगाल निवासी दोनों युवतियों ने बताया कि होटल में रुकने के लिए उनसे पहचान पत्र नहीं लिया जाता था. उनके नाम भी रजिस्टर में इंट्री नहीं किये जाते थे. यह भी बताया कि मनोज राय, रूपेश और प्रवीण इस गिरोह को दो साल से चला रहे थे. युवतियों का कहना है कि वे अपनी जीविका के लिए इस धंधे से जुड़ी थीं.
कौन आरोपी कहां के हैं
शुक्रवार को चुटिया थाना में दोपहर तीन बजे प्रेस काॅन्फ्रेंस में सिटी डीएसपी राजकुमार ने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. गिरफ्तार आरोपियों में मनोज कुमार राय और प्रवीण राय सगे भाई हैं और मूल रूप से सीवान के रहने वाले हैं. लेकिन वर्तमान में कोकर तिरिल रोड बिरसा स्कूल के समीप रहते थे. वहीं मनीष कुमार मूल रूप से सारण का रहने वाला है. वह वर्तमान में हीनू साकेत नगर में रहता था. रूपेश मूल रूप से बक्सर का है, लेकिन वर्तमान में कोकर सुंदर बिहार में बुलकी के मकान में किरायेदार था. मो साजिद लेक रोड और दोनों युवतियां बंगाल की रहने वाली हैं.
क्या-क्या बरामद किया गया
आरोपियों के पास से 13 मोबाइल, दो बाइक, एक स्कूटी और एक कार बरामद किया गया है. इसके अलावा होटल के कमरे से एक बैग से 37,300 रुपये, आपत्तिजनक सामान और कोलकाता से रांची तक के लिए बस के दो टिकट बरामद किये गये हैं. टिकट चार फरवरी का है. इससे स्पष्ट है दोनों युवतियां बस से रांची आयी थीं. उल्लेखनीय है कि पुलिस ने गुरुवार की शाम छापेमारी कर आरोपियों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया था. जबकि होटल के दोनों संचालक पकड़ में नहीं आ सके.
नहीं मिली नौकरी तो चलाने लगा सेक्स रैकेट
गिरोह के सरगना मनोज कुमार राय ने बताया कि उसने गोरखपुर से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी. पढ़ाई पूरी करने के बाद नौकरी की तलाश में अपने भाई के पास रांची आ गया. किराये के मकान में रहकर नौकरी की तलाश करने लगा. इसी बीच उसकी मुलाकात रूपेश सिंह से हुई.
दोनों ने सोशल मीडिया के जरिये सेक्स रैकेट चलाने के लिए गिरोह तैयार किया. इस काम में मनोज ने अपने भाई को शामिल किया और अपने नेटवर्क से पश्चिम बंगाल की दो युवतियों को जोड़ा. इस धंधे से जो भी आमदनी होती थी उसमें से होटल मालिक को हिस्सा देने के बाद उनके पास जो रुपये बचते थे. वे उसे बराबर हिस्से में आपस में बांट लेते थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें