परिवार के लोगों ने एनजीओ को किया आगाह
दार्जिलिंग : दार्जिलिंग प्रेस गिल्ड में पत्रकारों को संबोधित करते हुए गिरफ्तार राजीव राई के माता-पिता ने कहा कि लोगों को झूठी खबरों पर ध्यान नहीं देना चाहिए. सोम चाय बागान निवासी राजीव राई को पिछले 17 जून, 2017 को पुलिस विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार कर चुकी है. अभी राजीव राई जलपाईगुड़ी जेल में बंद हैं. लेकिन उनकी मृत्य की खबर कई रोज पहले एक एनजीओ कार्यकर्ता ने फोन पर दी. इसके बाद परिवार एवं समाज के लोग दार्जिलिंग के सिंहमारी थाना में घटना की जानकारी लेने पहुंचे. लेकिन यह खबर झूठी निकली. यह जानकारी सोम चाय बागान के धनसेर धूरा समाज के वरिष्ठ नेता मणि कुमा राई ने दी है.
उन्होंने कहा कि राजीव राई की मृत्यु की खबर स्थानीय समाचार पत्र में प्रकाशित होने के कारण हम लोग सच्चाई जानने के लिये जलपाईगुड़ी संशोधन गृह पहुंचे और संशोधन गृह के अधिकारियों के साथ बातचीत कर जानकारी ली. जेल अधिकारियों ने राजीव राई से परिवार के लोगों के साथ मुलाकात भी करायी.
राजीव राई के चाचा अर्पण राई, पिता सजन राई व मां विष्णुमाया राई ने एनजीओ को इस तरह की गलत खबर नहीं देने की अपील की है. साथ ही उन्होंने कहा कि समाचार पत्र को भी इस तरह की गलत खबर को प्रकाशित नहीं करना चाहिए था.