10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरफ्तार दंपती से पूछताछ में सामने आये चौंकाने वाले तथ्य

बीसीसीएल कर्मी की रहस्यमयी मौत का मामला गुत्थी जल्द सुलझाने का पुिलस ने िकया दावा दुर्गापुर : सोशल साइट पर किसी से दोस्ती करना कोल इंडिया की इकाई बीसीसीएल के बास्कोला कोलियरी के वित्त विभाग में कार्यरत विश्वनाथ बाग के लिए काफी महंगी साबित हुई एवं जिसकी कीमत उसकी मौत से चुकानी पड़ी. हालांकि मामले […]

बीसीसीएल कर्मी की रहस्यमयी मौत का मामला

गुत्थी जल्द सुलझाने का पुिलस ने िकया दावा
दुर्गापुर : सोशल साइट पर किसी से दोस्ती करना कोल इंडिया की इकाई बीसीसीएल के बास्कोला कोलियरी के वित्त विभाग में कार्यरत विश्वनाथ बाग के लिए काफी महंगी साबित हुई एवं जिसकी कीमत उसकी मौत से चुकानी पड़ी. हालांकि मामले में पुलिस ने आरोपी दंपती को गिरफ्तार कर रिमांड पर लेकर उन दोनों से मौत के राज को उगलवाने में जुट गई है. पुलिस दंपती से कड़ाई से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के क्रम में कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आये हैं.
बताया जाता है कि यह सारा मामला सेक्स और मनी लॉन्ड्रिंग का है. आरोपी मौसमी का पति शांतनु बेकार है, उसके पास कोई आय का साधन नहीं है जबकि मौसमी एक नए विचारों वाली आधुनिक महिला है. उसके सपने काफी बड़े-बड़े हैं. इसे पूरा करने में वह असमर्थ था. इस कारण मौसमी स्वछंद हो गई थी. उसने अपने सपने को पूरा करने के लिए सोशल साइट का सहारा ले रखा था. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उसके कई लोगों के साथ सम्बन्ध थे. इसमें कई प्रभावशाली और पैसे वाले भी थे. विश्वनाथ के साथ भी उसकी दोस्ती सोशल साइट के माध्यम से हुयी थी. इसकी जानकारी उसके मित्रों को भी थी. मौसमी के प्यार मेें पागल विश्वनाथ उसे हर महीने मोटी रकम देता था. इसके अलावा उसे महंगे गिफ्ट भी दिया करता था.
वह मौसमी से विवाह करना चाहता था जबकि मौसमी के लिए वह केवल पैसे ऐंठने का जरिया भर था. पुलिस पूछताछ में मौसमी ने अपने को बेकसूर साबित करते हुये कहा िक वह एक अच्छा दोस्त था. लेकिन मुझ पर शादी का दबाव बना रहा था. शनिवार को भी वह दुर्गापुर आकर शादी की बात पर अड़ा था. इसके बाद उसने आत्महत्या कर ली. इस मामले में डीसी (ईस्ट) अभिषेक मोदी ने कहा िक आरोपी दंपती से कड़ाई से पूछताछ की जा रही है. पुलिस को कई तथ्य मिले हैं.
जल्द ही हत्या की गुत्थी सुलझा ली जायेगी. हालांकि उसकी मौत की घटना रहस्यमयी बनी हुई है. अब वह फेसबुक की महिला दोस्त के घर उसने आत्महत्याकी है या उसकी हत्या की गयी है, इसका खुलासा मौसमी व उसके पति सुकांत करेंगे. पुलिस इस मामले की तह तक जाने में लगी है. इधर सिटी सेंटर इलाके में आरोपी दंपती के पड़ोसी घटना से हतप्रभ है. उनका कहना है िक दंपती अपने में व्यस्त रहते थे. दोनों का लोगों से कम ही मिलना होता था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें