पुत्र के इलाज के लिए बाइक से रघुनाथपुर जा रहा था दंपती
फोन आने पर बाइक सड़क किनारे लगा बात करते समय उन पर पलट गया ट्रक
गुस्साये स्थानीय िनवासियों ने मुआवजा, आश्रित को नौकरी देने की मांग पर किया पथावरोध, प्रदर्शन
पुलिसकर्मियों पर पथराव, लाठीचार्ज
प्रबंधन के मुआवजा, नौकरी की घोषणा के बाद शांत हुए लोगशव को लेने के लिए करनी पड़ी कड़ी मशक्कत
आद्रा/नितुरिया : रघुनाथपुर थाना के सालंची गांव के समक्ष शुक्रवार सुबह सड़क हादसे में पति-पत्नी व बच्चे की मौत हो गयी. मृतकों के नाम बंशीधर मंडल (30), महुआ मंडल (24) व हिरन मंडल (06) हैं. ये नितुरिया थाना के गुनियारा ग्राम पंचायत अंतर्गत आस्ता गांव के रहनेवाले थे. घटना से गांव में मातम छा गया है. घटना से गुस्साये स्थानीय िनवासियों ने शव के साथ प्रदर्शन शुरू कर दिया. एक दर्जन ट्रक व डंपरों में तोड़फोड़ की गयी.
परिस्थिति बिगड़ती देख पुरुलिया जिला के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक परिजात विश्वास के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचा. गुस्साये लोगों ने घटनास्थल पर पहुंचे पुलिसकर्मियों पर पथराव किया गया. स्थानीय िनवासियों के आंदोलन के कारण लगभग सात घंटों तक वाहन के अंदर ही तीनो शव दबे रहे. रघुनाथपुर थर्मल पावर प्लांट प्रबंधन द्वारा मृत परिवार के परिजनों को डेढ़ लाख मुआवजा तथा दो आश्रितों को नौकरी देने का आश्वासन देने के बाद ही शाम साढ़े चार शवों को पुलिस अपने कब्जे मे ले पायी.
पुलिस तथा स्थानीय सूत्रों ने बताया िक शुक्रवार सुबह दंपती पुत्र की चिकित्सा के लिए मोटरसाइकिल से रघुनाथपुर की ओर जा रहा था. सोलंची गांव के समक्ष बंशी मंडल के मोबाइल पर फोन आया. सड़क किनारे मोटरसाइकिल खड़ी कर वह फोन पर बातें करने लगा. पत्नी महुआ और पुत्र हिरन भी बाइक से उतर बगल में खड़े हो गये. इसी दौरान रघुनाथपुर थर्मल पावर जा रहा कोयला लदा ट्रक अनियंत्रित होकर उनके ऊपर पलट गया. तीनों ट्रक की चपेट में आ गये. मौके पर ही तीनों की दर्दनाक मौत हो गयी. घटना के बाद स्थानीय िनवासियों ने मुआवजे तथा यातायात नियंत्रण की मांग को लेकर पथावरोध कर दिया.
नितुरिया : सड़क हादसे में …
गुस्साये लोगों ने रघुनाथपुर थर्मल पावर जा रहे आठ कोयला लदे छाट्रकों के शीशे तोड़ दिये. घटना की खबर पाकर एसडीपीओ रघुनाथपुर अभिजीत चौधरी के नेतृत्व में रघुनाथपुर, नितुरिया, आद्रा एवं पाड़ा थाना से बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे. पुलिस को देख कर क्रुद्ध स्थानीय लोग पथराव करने लगे. बचाव में पुलिसकर्मियों को लाठीचार्ज भी करना पड़ा. हालांकि दोनों पक्षों ने पथराव, लाठीचार्ज से इनकार किया है. स्थानीय िनवासियों का आरोप है िक इन इलाकों में चालक बेलगाम वाहन चलाते हैं.
ओवरटेक करने के चक्कर में तीन बेकसूर लोगों की जान चली गयी. िनवासियों ने मृतकों के परिजनों को मुआवजा िदलाने के लिये शव को रख प्रदर्शन किया. लगभग चार घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लिया. पुिलस ने बताया िक क्रेन मंगवायी गयी, लेकिन स्थानीय िनवासियों के प्रतिरोध के कारण बचाव कार्य में विलंब हुआ.
अंत में स्थानीय बुद्धिजीवियों की मध्यस्थता से मामला शांत हुआ. तीनों शवों को अंत्य परीक्षण के लिये पुरुलिया देवेन महतो सदर अस्पताल भेज दिया गया है. घटना के बाद ट्रक चालक, खलासी भागने में सफल रहे. पुलिस दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को कब्जे में लेकर चालक एवं खलासी की तलाश कर रही है.
मृतक के चाचा दिलीप मंडल ने बताया िक नितुरिया के आस्ता ग्राम निवासी बंशीधर मंडल का विवाह तीन वर्ष पूर्व पुरुलिया जिले के हुडा थाना के बेसरा ग्राम के निवासी महुआ मंडल के साथ हुआ था. विवाह के बाद इन दोनों ने एक पुत्र को जन्म दिया था. चार दिन पहले ही बड़े धूमधाम से आस्ता ग्राम में मुहजुठी हुआ था.
अभी घर से अतिथियों का जाना भी पूरा नहीं हुआ था िक यह मातमवाली खबर घर पहुंच गयी. इससे पूरा माहौल गमगीन हो गया. बंशीधर मंडल रायबांध इलाके के एक पेट्रोल पंप मे कार्य करता था. घटना के बाद उसके पिता शंकरध मंडल का रो-रोकर बुरा हाल है. उनको विश्वास ही नहीं हो रहा है िक जो कुछ देर पहले ही घर से निकला था अब वो इस दुनिया में नहीं है. बंशी परिवार के साथ बहन की संतान व िहरन के इलाज के लिए रघुनाथपुर सुपर स्पेशलियटी जा रहे थे.