कोलकाता : गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने मुख्यमंत्री को ‘लेडी गांधी’ का खिताब देते हुए कहा कि उन्होंने गांधी जी नहीं देखा है, लेकिन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बहुत ही साधारण रहती हैं. वह वास्तव में लेडी गांधी हैं. शुक्रवार को नबान्न में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी व हार्दिक पटेल की बीच बैठक हुई. बैठक को दोनों ही नेताओं ने फलप्रद करार दिया. बैठक के बाद श्री पटेल ने संवाददाताओं के दौरान बातचीत में संकेत दिया कि देश में मोदी का विकल्प ममता बनर्जी ही हैं. उन्होंने उनसे कहा कि उनके लिए तृणमूल का दरवाजा सदा ही खुला हुआ है. वह राजनीति में शामिल हो, लेकिन फिलहाल वह राजनीति में शामिल नहीं होना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि उन्होंने उन्हें 2019 के लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए आमंत्रित किया है.
Advertisement
ममता बनर्जी को हार्दिक पटेल ने बताया ” लेडी गांधी”, कहा – संभालें विपक्ष की कमान
कोलकाता : गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने मुख्यमंत्री को ‘लेडी गांधी’ का खिताब देते हुए कहा कि उन्होंने गांधी जी नहीं देखा है, लेकिन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बहुत ही साधारण रहती हैं. वह वास्तव में लेडी गांधी हैं. शुक्रवार को नबान्न में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी व हार्दिक पटेल की बीच बैठक हुई. बैठक […]
वह लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए आयेंगे. उन्होंने कहा कि केंद्र विरोधी लड़ाई में तृणमूल कांग्रेस मूलशक्ति है. 2019 की लड़ाई ममता जी को सामने रख कर लड़नी होगी. सभी विरोधी दलों को एकजुट होना होगा. उन्होंने सुश्री बनर्जी को गुजरात आने के लिए आमंत्रित किया है. उन्होंने गुजरात जाने का आश्वासन भी दिया है. सुश्री बनर्जी ने कहा कि बैठक बहुत ही अच्छी रही है. उनकी बैठक एक भाई के साथ हुई है. वह बहुत ही अच्छा व संवेदनशील है. वह आम लोगों के लिए लड़ाई कर रहे हैं. आम लोगों के लिए आंदोलन कर रहे हैं. उन्होंने उनसे कहा कि वह राजनीति में शामिल हों, क्योंकि राजनीतिक लोग ही नीति तय करते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement