नयी दिल्ली: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान इनदिनों अपनी आगामी फिल्म जीरो को लेकर बिजी हैं. फिल्म में अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ भी मुख्य भूमिका में हैं. हाल ही में किंग खा ‘ऑटो एक्सपो-2018′ में पहुंचे. यहां मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि वो फिल्मों की तलाश नहीं करते बल्कि फिल्में उनका चयन करती हैं. अभिनेता ने कहा कि फिल्म चयन का प्रत्येक कलाकार का अपना तरीका होता है लेकिन उनका मानना है कि फिल्में उनका चयन करती हैं.
अक्ष्य कुमार की तरह ‘टायलेट – एक प्रेम कथा’ जैसी किसी अभियान से जुड़ी फिल्म करने के सवाल पर उन्होंने कहा, ‘हर किसी का फिल्में करने का अपना तरीका है, वह ऐसा क्यों करते हैं, कैसे करते हैं. मैं फिल्म को महसूस करता हूं.’
शाहरुख ने कहा, ‘मैं फिल्मों की तलाश में नहीं जाता. मैं 15 साल से निर्माता हूं, मैंने उन्हीं फिल्मों का निर्माण किया, जिनके बारे में लगा कि करनी चाहिए. मुझे लगता है कि फिल्में मेरा चयन करती हैं.’
शाहरुख का मानना है कि फिल्म की कहानी में एक संदेश होने के बावजूद भी लोगों से जुड़ने के लिए उसमें मनोरंजन का पुट होना आवश्यक है.