पटना : बिहार में होनेवाले उपचुनाव के तारीखों की घोषणा हो गयी है. बिहार के भभुआ और जहानाबाद की विधानसभा सीटों और अररिया लोकसभा सीट पर 11 मार्च को मतदान होगा. जबकि, मतगणना 14 मार्च को की जायेगी. बिहार के उपचुनावों के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के गोरखपुर और फुलपुर संसदीय सीट के लिए भी कराये जा रहे उपचुनाव में 11 मार्च को वोट डाले जायेंगे. वहीं, 14 मार्च को यहां भी मतों की गिनती की जायेगी.
Voting for Lok Sabha bypolls for Phulpur and Gorakhpur in Uttar Pradesh, Araria in Bihar. Bhabua and Jehanabad assembly also in Bihar, to be held on March 11. Counting on March 14
— ANI (@ANI) February 9, 2018
मालूम हो कि बिहार के अररिया से सांसद तस्लीमुद्दीन का इंतकाल हो जाने के कारण यह लोकसभा की सीट खाली हो गयी थी. जबकि, जहानाबाद से राजद विधायक मुद्रिका सिंह यादव का अक्तूबर और भभुआ से भाजपा विधायक आनंद भूषण पांडेय का नवंबर में निधन हो जाने से विधानसभा की सीटें खाली हैं. वहीं, उत्तर प्रदेश के गोरखपुर लोकसभा से सांसद योगी आदित्यनाथ इस्तीफा देकर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने. जबकि दिनेश प्रसाद र्मार्य फुलपुर लोकसभा सीट से इस्तीफा देकर उपमुख्यमंत्री बने हैं.