नयी दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने विराट कोहली की जमकर प्रशंसा की है और कहा है कि वे अब उस क्लब में शामिल हो गये हैं जिसमें हम सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण और वीरेंद्र सहवाग को रखते हैं. सौरभ ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिली मात के बाद एकदिवसीय सीरीज में भारत ने जिस तरह से वापसी की है, उसमें विराट की महत्वपूर्ण भूमिका है.
टाइम्स अॅाफ इंडिया में प्रकाशित कॉलम में गांगुली ने कोहली की एनर्जी की तारीफ की और उनके हर पारी को उल्लेखनीय बताया. उन्होंने लिखा भारतीय टीम शानदार प्रदर्शन कर रही, जिसका परिणाम यह है कि छह मैचों की शृंखला में टीम 3-0 से आगे है. विराट कोहली ने बुधवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गये वनडे मैच में अपने करियर का 34वां शतक बनाया.
कोहली ने 159 गेंदों पर 160 रनों की पारी खेली. इसी के साथ कोहली ने सौरव गांगुली की 142 पारियों में 11 शतक के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा. कोहली ने इस पारी में कई अन्य रिकॉर्ड्स भी बनाये. गांगुली ने अपने कॉलम में भारतीय स्पिनर्स कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की भी जमकर तारीफ की. उन्होंने लिखा भारत की जीत में इन दोनों युवा खिलाड़ियों की भी अहम भूमिका है.