13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उग्रवादी व उनके समर्थक बख्शे नहीं जायेंगे : एसपी

नये एसपी के रूप में संजीव कुमार ने प्रभार ग्रहण किया सिमडेगा : उग्रवादियों व उनके समर्थकों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जायेगा. जिले को अपराध व उग्रवाद मुक्त जिला बनाने के लिए हर संभव काम किये जायेंगे. ये बातें नये एसपी संजीव कुमार ने कही. प्रभार ग्रहण करने के बाद वे पत्रकारों […]

नये एसपी के रूप में संजीव कुमार ने प्रभार ग्रहण किया
सिमडेगा : उग्रवादियों व उनके समर्थकों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जायेगा. जिले को अपराध व उग्रवाद मुक्त जिला बनाने के लिए हर संभव काम किये जायेंगे. ये बातें नये एसपी संजीव कुमार ने कही.
प्रभार ग्रहण करने के बाद वे पत्रकारों से बात कर रहे थे. एसपी श्री कुमार ने गुरुवार को निर्वतमान एसपी दीपक कुमार सिन्हा से प्रभार ग्रहण लिया. एसपी श्री कुमार ने कहा कि उग्रवादी या तो सरेंडर कर सरकारी योजना का लाभ लें, अन्यथा अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहें. उग्रवाद को समर्थन देने वाले लोगों के खिलाफ भी उग्रवादियों जैसा ही स्लूक किया जायेगा. नियमों के अनुसार अब प्रत्यक्ष तथा अप्रत्यक्ष तरीके से उग्रवादियों तथा उनके समर्थकों द्वारा अर्जित की गयी संपत्ति को भी जब्त किया जायेगा. एक सवाल के जवाब में उन्होेंने कहा कि यहां की जनता पुलिस को अपना दोस्त समझे. कोई भी समस्या हो, वे लोग 100 नंबर पर डायल करें, त्वरित कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि शहर में सड़क हादसों को कम करने के लिए वाहनों के स्पीड पर कंट्रोल किया जायेगा. गति सीमा का बोर्ड लगाया जायेगा. शहरी क्षेत्र में गति मापक यंत्र भी लगाये जायेंगे. गति सीमा से ज्यादा तेज चलने वाले वाहनों को पकड़ कर तत्काल कार्रवाई की जायेगी.
हर 30 किमी की दूरी पर होगी एंबुलेंस: एसपी संजीव कुमार ने बताया कि सरकार मुख्य पथों पर हर 30 किमी के अंतराल पर एंबुलेंस की व्यवस्था करने जा रही है. उक्त कार्य अभी प्रक्रिया में है. ऐसे में सड़क हादसे में घायल हुए लोगों को अस्पताल पहुंचाने में सुविधा होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें