चाईबासा : पांड्राशाली ओपी अंतर्गत सांगाजाटा गांव स्थित पावर ग्रिड के पास चाईबासा-सरायकेला मुख्य मार्ग पर गुरुवार शाम करीब सवा पांच बजे एक तेज रफ्तार सेंट्रो कार पलट गयी. घटना में कार पर सवार एक युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि चालक व एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. मृतक की पहचान गम्हरिया (सरायकेला) के दुंडुडीह गांव निवासी कुशल सोरेन (19) के रूप में हुई है. वह वर्कर्स कॉलेज जमशेदपुर में इंटरमीडिएट का छात्र था. घायल चालक बब्लू तिर्की (28) भी उसी गांव का निवासी है. एक अन्य घायल युवक राहुल महतो (19) चक्रधरपुर के आसनतलिया गांव का रहनेवाला है.
वह गम्हरिया में रहकर कॉलेज में पढ़ाई करता है. बताया जाता है कि उक्त तीनों युवक कार से चक्रधरपुर से गम्हरिया लौट रहे थे. इसी दौरान रास्ते में सांगाजटा स्थित पुलिया के पास गड्ढे से बचने के क्रम में चालक का संतुलन बिगड़ गया और गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गयी. घटना की जानकारी मिलते ही पांड्राशाली ओपी पुलिस घटनास्थल पहुंची और एक एंबुलेंस से तीनों को सदर अस्पताल लाया गया. पुलिस ने बताया कि गाड़ी काफी तेज रफ्तार से जा रही थी. गाड़ी के चारों चक्के ऊपर हो गये थे. कुशल सोरेन के चेहरे में गंभीर चोट आयी थीं. चालक का दाहिना हाथ टूट गया तथा उसका शरीर में भी गंभीर चोटें आयी हैं. राहुल महतो की पीठ में चोट आयी है.