19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कृमि मुक्त समाज के निर्माण में आगे आयें

कोडरमा बाजार : स्थानीय परियोजना बालिका उच्च विद्यालय में गुरुवार को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम का उद्घाटन डीसी संजीव कुमार बेसरा ने किया. डीसी श्री बेसरा ने कहा कि जिस प्रकार भारत पोलियो मुक्त हो गया है, उसी प्रकार सभी के प्रयास से देश व समाज को कृमि मुक्त करना है. इसके लिए सभी […]

कोडरमा बाजार : स्थानीय परियोजना बालिका उच्च विद्यालय में गुरुवार को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम का उद्घाटन डीसी संजीव कुमार बेसरा ने किया. डीसी श्री बेसरा ने कहा कि जिस प्रकार भारत पोलियो मुक्त हो गया है, उसी प्रकार सभी के प्रयास से देश व समाज को कृमि मुक्त करना है. इसके लिए सभी को आगे आना होगा. कृमि रोग के कारण ही बच्चों में सही ढंग से विकास नहीं हो पाता है.
कुपोषण व एनीमिया का भी मुख्य कारण कृमि रोग है. ज्ञान के अभाव में लोग इस रोग से प्रभावित हो जाते हैं. कोडरमा जिले में कुपोषण का मुख्य कारण कृमि रोग है. विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट के अनुसार झारखंड में 43 प्रतिशत बच्चे कृमि से प्रभावित हैं, जिसके कारण एनिमिया, पोषण स्तर की कमी, शारीरिक व मानसिक विकास में अवरोध व प्रतिरोधक क्षमता में कमी के कारण अन्य बीमारियां होती है. अभियान के दौरान 19 वर्ष तक के सभी बच्चों को दवा देनी है. छूटे हुए बच्चों को 15 फरवरी को माप अप दिवस के दिन दवा दें.
इस दौरान डीसी ने स्कूली बच्चों को कृमि की दवा खिला कर कार्यक्रम की शुरुआत की. वहीं कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की छात्राओं के बीच मच्छरदानी का वितरण किया गया. इसके पूर्व कार्यक्रम की जानकारी देते हुए प्रभारी सिविल सर्जन डॉ. आर कुमार ने कहा कि कार्यक्रम के तहत एक वर्ष से 19 वर्ष आयु वर्ग वाले 311890 बच्चों को कृमि नाशक दवा एल्बेंडाजोल की गोली खिलाना है, जिसमें एक वर्ष से तीन वर्ष के बीच आयु वाले बच्चों को आधा गोली, जबकि उससे ऊपर के बच्चों को एक गोली खिलाना है. इस दवा का किसी प्रकार का दुष्प्रभाव नहीं होता है.
इस अवसर पर डॉ मनोज कुमार, डॉ एबी प्रसाद, डॉ रंजीत कुमार, डीपीएम समरेश सिंह, एडीपीओ देवेश कुमार सिन्हा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ममता साह, विनीत कुमार अग्निहोत्री, बीके सिंह, संजू कुमारी, जयनारायण मिस्त्री, शैलेंद्र सिंह, रूपलाल गौप आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें