10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन घंटे एनएच 33 जाम

400 विद्यार्थियों के बीए पार्ट वन की परीक्षा है भुरकुंडा के जुबली कॉलेज परीक्षा केंद्र में एडमिट कार्ड पहुंचाने का आश्वासन मांडू : इंदिरा गांधी श्रमिक महाविद्यालय, मांडू के सैकड़ों छात्रों काे एडमिट कार्ड नहीं मिला है. इसके कारण गुरुवार को कॉलेज के करीब 400 छात्र-छात्राअों ने कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की. विद्यार्थियों ने […]

400 विद्यार्थियों के बीए पार्ट वन की परीक्षा है

भुरकुंडा के जुबली कॉलेज परीक्षा केंद्र में एडमिट कार्ड पहुंचाने का आश्वासन

मांडू : इंदिरा गांधी श्रमिक महाविद्यालय, मांडू के सैकड़ों छात्रों काे एडमिट कार्ड नहीं मिला है. इसके कारण गुरुवार को कॉलेज के करीब 400 छात्र-छात्राअों ने कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की. विद्यार्थियों ने राजकीय मध्य विद्यालय के निकट एनएच 33 के समीप सड़क जाम कर दिया.

इससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. मामले की सूचना मिलते ही मांडू बीडीओ मनोज कुमार गुप्ता, मांडू सीओ ललन कुमार और थाना प्रभारी लिलेश्वर महतो जाम स्थल पहुंच कर छात्रों से वार्ता कर सड़क जाम को हटाया. छात्रों ने करीब तीन घंटे तक एनएच 33 को जाम रखा. छात्रों ने कॉलेज प्राचार्य के खिलाफ नारेबाजी की. छात्रों में दीपक कुमार, संगीता कुमारी, मो तौसित, रानी प्रभा, सविता देवी, मुकेश कुमार, साजन व नेहा कुमारी ने बताया कि शुक्रवार से हम सभी छात्रों के बीए पार्ट वन की परीक्षा है. परंतु अभी तक हमलोगों को एडमिट कार्ड नहीं दिया गया है.

प्राचार्य समेत कॉलेज के अन्य कर्मी कॉलेज में ताला लगा कर फरार हैं. छात्रों से वार्ता के क्रम में बीडीओ मनोज गुप्ता व सीओ ललन कुमार ने कॉलेज प्राचार्य के मोबाइल पर संपर्क किया. इस दौरान प्राचार्य ने परीक्षा के पूर्व सभी बच्चों का एडमिट कार्ड भुरकुंडा के जुबली कॉलेज परीक्षा केंद्र में पहुंचाने का आश्वासन दिया. सीओ व बीडीओ ने भी बच्चों को आश्वस्त किया कि अगर प्राचार्य अपनी बातों से मुकरते हैं, तो प्रशासन की ओर से कार्रवाई की जायेगी. इसके बाद जाम हटाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें