12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में है छह हजार पांच सौ बंध्याकरण का लक्ष्य

देवघर : स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिले में महिलाओं के बंध्याकरण को लेकर सभी प्रखंड के सीएचसी व पीएचसी को वर्ष 2017-18 में 6300 महिलाओं का टारगेट दिया गया था. जिसमें टारगेट के अनुसार अबतक 3838 बंध्याकरण ही किया गया है. इसी का नतीजा है कि लक्ष्य पूरा करने के लिए बुधवार को परिवार […]

देवघर : स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिले में महिलाओं के बंध्याकरण को लेकर सभी प्रखंड के सीएचसी व पीएचसी को वर्ष 2017-18 में 6300 महिलाओं का टारगेट दिया गया था. जिसमें टारगेट के अनुसार अबतक 3838 बंध्याकरण ही किया गया है. इसी का नतीजा है कि लक्ष्य पूरा करने के लिए बुधवार को परिवार नियोजन के तहत पालोजोरी स्वास्थ्य केंद्र में सर्जन डॉ आशा ने 101 महिलाओं का बंध्याकरण दोपहर 12 बजे से शाम पांच बजे तक करने का कारनामा कर दिखाया.

इसके बाद सभी महिलाओं को बरामदे पर लिटा दिया गया तथा पूरी रात उनकी देखरेख के लिए एक मात्र चिकित्सक डॉ लियाकत को लगाया गया है. अस्पताल प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार, जिले में 6500 महिलाओं का लक्ष्य दिया गया है. जिसमें अबतक मात्र 59 प्रतिशत यानी 3838 महिलाओं का ही बंध्याकरण किया जा सका है. इनमें से पालोजोरी प्रखंड को 700 महिलाओं का बंध्याकरण करने लक्ष्य दिया गया था, जिसमें 44 प्रतिशत यानी 308 महिलाओं का बंध्याकरण किया गया है.

किस प्रखंड को कितना मिला है लक्ष्य, कितना हुआ पूरा
प्रखंड लक्ष्य बंध्याकरण
देवीपुर 500 187
अस्पताल देवघर 500 120
जसीडीह 800 506
करौं 800 326
मधुपुर 800 452
पालोजोरी 700 308
सारठ 800 440
सारवां 800 414
निजी अस्पताल – 353

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें