एक अन्य युवक गंभीर रूप से जख्मी
Advertisement
हिली सीमा पर बीजीबी ने की फायरिंग, युवक की मौत
एक अन्य युवक गंभीर रूप से जख्मी बीएसएफ और पुलिस कर रही है जांच बालूरघाट : बोर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) की गोली से एक भारतीय की मौत हो गयी, जबकि एक अन्य युवक बुरी तरह से घायल हो गया है. मृतक का नाम मसूद राणा मंडल (25) है. जबकि घायल अमजद अली मंडल की चिकित्सा […]
बीएसएफ और पुलिस कर रही है जांच
बालूरघाट : बोर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) की गोली से एक भारतीय की मौत हो गयी, जबकि एक अन्य युवक बुरी तरह से घायल हो गया है. मृतक का नाम मसूद राणा मंडल (25) है. जबकि घायल अमजद अली मंडल की चिकित्सा बालूरघाट अस्पताल में चल रही है. यह घटना बुधवार की देर रात भारत-बांग्लादेश सीमा पर हिली थाना अंतर्गत गोविंदपुर बीओपी इलाके में घटी है. खबर मिलते ही गुरुवार सुबह हिली थाना पुलिस मौके पर पहुंची.
हिली सीमा पर…
इधर, भारत और बांग्लादेश सीमा प्रहरियों के बीच फ्लैग मीटिंग की जा रही है. बीएसएफ तथा पुलिस दोनों ही इस मामले की जांच कर रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जो युवक मारा गया है, वह कफ सीरप की तस्करी की कोशिश कर रहा था. जबकि उसके परिवार वालों का कहना है कि मसूद राणा मंडल तथा अमजद अली एक विवाह समारोह में शामिल होने गये थे. जब वह लौट रहे थे तो बीजीबी ने फायरिंग शुरू कर दी. मसूद तथा अमजद को कई गोलियां लगी हैं. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग दोनों घायलों को बालूरघाट अस्पताल पहुंचाया, जहां मसूद राणा मंडल की मौत हो गयी. स्थानीय लोगों का आरोप है कि बगैर किसी कारण के बांग्लादेशी सीमा रक्षकों ने युवकों को गोली मारी है. बीएसएफ पूरी स्थिति पर नजर रख रही है. दूसरी ओर बीजीबी की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement