हादसा. बार-बार पटरी से उतर रही है खिलौना रेलगाड़ी
Advertisement
ट्वॉय ट्रेन के संचालन पर मंडराने लगा संकट
हादसा. बार-बार पटरी से उतर रही है खिलौना रेलगाड़ी एक सप्ताह में तीसरी घटना से सभी चिंतित सवार यात्रियों का दहला दिल, रेलवे भी परेशान पटरी किनारे पार्किंग से भी हो रही है परेशानी एक ट्रक के कारण घंटों रूकी रही ट्रेन सिलीगुड़ी : विश्व धरोहर दार्जिलिंग हिमालयान रेलवे पर फिर संकट मंडराने लगा है. […]
एक सप्ताह में तीसरी घटना से सभी चिंतित
सवार यात्रियों का दहला दिल, रेलवे भी परेशान
पटरी किनारे पार्किंग से भी हो रही है परेशानी
एक ट्रक के कारण घंटों रूकी रही ट्रेन
सिलीगुड़ी : विश्व धरोहर दार्जिलिंग हिमालयान रेलवे पर फिर संकट मंडराने लगा है. एक दिन व दो दिन के अंतराल पर यह खिलौना रेलगाड़ी या कहें ट्वॉय ट्रेन पटरी से उतरने लगी है. गुरूवार को देशी व विदेशी सैलानियों की मांग पर न्यू जलपाईगुड़ी से दार्जिलिंग के लिए रवाना हुयी वाष्प चालित इंजन वाली चार्टर्ड ट्वॉय ट्रेन को पग-पग पर बाधा का सामना करना पड़ा. सिलीगुड़ी जंक्शन रलवे स्टेशन से निकल थोड़ी दूर चलने के बाद दागापुर में घंटो रूकना पड़ा.
इसके बाद पहाड़ चढ़ते ही तीनधरिया स्टेशन के निकट इंजन पटरी से उतर गयी. ट्वॉय ट्रेन के बेपटरी होने की लगातार घटना से इसके संचालन पर खतरा मंडराने की संभावना जतायी जा रही है. इससे पहले गुरुवार सुबह एक 10 चक्का ट्रक ने ट्वॉय ट्रेन की रफ्तार में ब्रेक लगा दी. दार्जिलिंग जाने के दौरान ट्रेन को घंटों तक सिलीगुड़ी के दागापुर में रुकना पड़ा. दागापुर से होकर गुजरने वाली ट्वॉय ट्रेन के ट्रैक पर एक ट्रक घंटों खड़ा रहा. ट्रक लगाकर चालक कहीं और चला गया था. घंटो बाद ट्रक को हटाये जाने पर वाष्प चालित इंजन वाली ट्वॉय ट्रेन दार्जिलिंग के लिए रवाना हुयी. ट्रेन के अचानक रुकने से देशी-विदेशी सैलानी भी काफी बेहाल हुए. यहां से निकलकर सुकना, रंगटंग के बाद ट्वॉय ट्रेन तीनधरिया पहुंची.
तीनधरिया से निकलते ही इंजन पटरी से उतर गयी. ट्रेन के पटरी से उतरते ही सवार पर्यटकों का दिल दहल गया. सभी फौरन ट्रेन से बाहर आ गये. वाष्प इंजन वाली चार्टर्ड ट्वॉय ट्रेन के बेपटरी होने की जानकारी मिलते ही रेलवे कर्मचारी औजारों के साथ मौके पर पहुंचे. करीब घंटे भर की मशक्कत के बाद इंजन को वापस पटरी पर लाया गया. फिर ट्रेन दार्जिलिंग के लिए रवाना हुयी. विदेशों से भारत घूमने आये पर्यटक पहाड़ों की रानी का सौंदर्य व प्राकृतिक छटा को निहारने के लिए ट्वॉय ट्रेन से दार्जिलिंग जाते है. उसमें भी वाष्प इंजन वाली ट्रेन का अपना अलग ही मजा है. जबकि गुरूवार को वाष्प इंजन वाली ट्वॉय ट्रेन से दार्जिलिंग जाने वाले पर्यटक लुफ्त उठाना तो दूर भय से कांपते हुए यात्रा की.
कब-कब हुयी दुर्घटना
डीएचआर सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ट्वॉय ट्रेन की पटरी विभिन्न स्थानों पर क्षतिग्रस्त हो गयी है. जिसकी वजह से धुमावदार मोड़ पर ट्रेन का पहिया लाइन से खिसक जाता है. यहां उल्लेखनीय है कि पिछले एक सप्ताह में ट्वॉय ट्रेन के बेपटरी होने की यह तीसरी घटना है. इसके पहले 2 फरवरी की शाम दार्जिलिंग से लौटने वाली ट्वॉय ट्रेन का इंजन न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन में प्रवेश करने से कुछ दूर पहले पटरी से उतर गया था. जिसमें ट्रेन में सवार दो यात्री आंशिक रूप से चोटिल भी हुए थे. इसके बाद एक दिन के अंतराल पर बीते 4 फरवरी को चार्टर्ड ट्वॉय ट्रेन सोनादा के निकट जोरखोला में पटरी से उतर गयी थी. इसके बाद गुरूवार की दोपहर तीनधरिया में चार्टर्ड ट्रेन पटरी से उतर गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement