11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Auto Expo 2018 : फुल चार्ज पर 60 km/h की स्पीड से 80 km चलेगा यह स्मार्ट स्कूटर, जानें और खूबियां…

नयी दिल्ली: इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी ट्वेंटी टू मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड (Twenty Two Motors Pvt Ltd) ने ग्रेटर नोएडा में चल रहे ऑटो एक्सपो के दूसरे दिन स्मार्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर फ्लो पेश किया. इसकी कीमत 74,740 रुपये है. कंपनी की योजना अगले तीन साल में इसकी दो लाख इकाइयां बेचने की है. स्टार्टअप […]

नयी दिल्ली: इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी ट्वेंटी टू मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड (Twenty Two Motors Pvt Ltd) ने ग्रेटर नोएडा में चल रहे ऑटो एक्सपो के दूसरे दिन स्मार्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर फ्लो पेश किया. इसकी कीमत 74,740 रुपये है.

कंपनी की योजना अगले तीन साल में इसकी दो लाख इकाइयां बेचने की है. स्टार्टअप कंपनी सात करोड़ डॉलर निवेश कर हरियाणा में संयंत्र बना रही है, जो जल्दी ही परिचालन में आ जायेगा.

यह संयंत्र प्रति वर्ष 50 हजारयूनिट्स बनाने में सक्षम होगा. कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं सह-संस्थापक प्रवीण खरब ने कहा, हम प्रतिदिन 300 स्कूटर की उत्पादन क्षमता के साथ शुरुआत कर रहे हैं. पहले तीन साल में हम दो लाख से अधिक इलेक्ट्रिक स्कूटर बनायेंगे.

यह स्कूटर आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस से लैस है, जिसकी मदद से इसे दूर से भी खोजा जा सकता है. जियो फेंसिंग फीचर इसे चोरी से सुरक्षा प्रदान करता है. खरब ने कहा कि कंपनी सरकार के 40 प्रतिशत इलेक्ट्रिक वाहन के लक्ष्य से आगे चल रही है.

इस स्कूटर में लिथियम-आयन बैटरी है, जिसे पांच घंटे में पूरी तरह चार्ज किया जा सकता है. पूरी तरह चार्ज होने पर यह 60 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से 80 किलोमीटर तक जाने में सक्षम है.

इस स्कूटर में 100 प्रतिशत एलईडी लैंप, ट्विन डिस्क ब्रेक, पोर्टेबल वायरलेस बैटरी, स्मार्ट एेप, क्रूज कंट्रोल और रिवर्स मोड समेत कई अन्य फीचर दिये गये हैं. इसकी प्री-बुकिंग गुरुवार, 8 फरवरी से शुरू हो गयी है और इसकी डिलीवरी इस साल दूसरी तिमाही से की जायेगी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें