21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया को भ्रष्टाचार के मामले में पांच साल की जेल

ढांका : बांग्लादेश में विपक्ष की नेतावपूर्व प्रधानमंत्री वहां की विपक्षी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी बीएनपी की अध्यक्ष खालिदा जिया को भ्रष्टाचार के मामले में पांच साल का कारावासकीसजा सुनायी गयी है. इस कारण खालिद जिया अब देश में होने वाला संसदीय चुनाव नहीं लड़ पायेंगी. बांग्लादेश की एक अदालत ने उन्हें व उनके बेटे बीएनपी […]

ढांका : बांग्लादेश में विपक्ष की नेतावपूर्व प्रधानमंत्री वहां की विपक्षी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी बीएनपी की अध्यक्ष खालिदा जिया को भ्रष्टाचार के मामले में पांच साल का कारावासकीसजा सुनायी गयी है. इस कारण खालिद जिया अब देश में होने वाला संसदीय चुनाव नहीं लड़ पायेंगी. बांग्लादेश की एक अदालत ने उन्हें व उनके बेटे बीएनपी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष तारिक रहमान को 2.52 लाख डॉलर के आरोप में दोषी पाया गया. दोनों को ढाका कोर्ट के पांचवें विशेष न्यायाधीश माेहम्मद अक्तारुज्जमान की अदालत में पेश किया गया था. अदालत ने दोनों को इस मामले में दोषी माना. इस मामले में खालिदा जिया के चार अन्य सहयोगियों को इस मामले में दस साल की सजा सुनायी गयी है.

क्या है मामला
ढाका की विशेष अदालत- 5 ने 72 वर्षीयाखालिदा जिया को 2.1 करोड़ टका या 252,000 डाॅलर के विदेशी चंदे के गबन के सिलसिले में यह सजा सुनायी. यह राशि जिया ओरफनेज ट्रस्ट के वास्ते थी. इसी मामले में उनके बेटे तारिक रहमान और चार अन्य को 10-10 साल कैद की सजा सुनायी गयी है. भ्रष्टाचार के मामले में सुनवाई से बचने की जिया की अंतिम कोशिश भी 30 नवंबर, 2014 को तब नाकाम हो गयी थी जब सुप्रीम कोर्ट ने उनके अभ्यारोपण को चुनौती देने वाली उनकी अपील को स्वीकार नहीं किया था और उनसे निचली अदालत में सुनवाई का सामना करने को कहा था. उससे पहले 19 मार्च, 2014 को हाईकोर्ट ने निचली अदालत में उस सुनवाई को सही ठहराया था. भ्रष्टाचार निरोधक आयोग (एसीसी) ने उन पर भ्रष्टाचार के दो आरोप लगाये थे. एसीसी का आरोप है कि यह ट्रस्ट और एक अन्य ट्रस्ट – जिया चैरिटेबल ट्रस्ट बस कागजों पर थे तथा जब जिया 2001-2006 की बीएनपी सरकार के दौरान प्रधानमंत्री थीं तब इन दोनों संगठनों के नाम पर बड़ी मात्रा में धन की हेराफेरी की गयी थी.


यह खबर भी पढ़ें :

संकट में फंसे मालदीव ने चीन, पाक व सऊदी भेजा दूत, भारत नहीं भेजने पर दी यह सफाई


ढाका में कड़ी सुरक्षा

खालिदाजियाकी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी इन आराेपों को खारिज करती रही है और इसे राजनीति से प्रेरित बताती रही है. खालिदा जिया को सजा सुनाये जाने के कारण देश में तनाव बढ़ने की आशंका के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. आज सुबह सुरक्षा बलों व खालिदा जिया समर्थकों की बीच राजधानी ढाका में नोंक-झोंक व झड़प भी हुई. इस दौरान पुलिस नेअश्रु गैस के गोले भी दागे. खालिदा को कड़ी सुरक्षा में कोर्ट लाया गया.

यह खबर भी पढ़ें :

दक्षिण कोरिया जायेंगी किम जोंग उन की बहन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें