सासाराम : बिहार के सासाराममें नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत दलेलगंज मोड़ पर गुरुवार दिनदहाड़े बाइक सवार तीन अपराधियों ने एक ताईद को गोली मार कर घायल कर दिया. वारदात के बाद अपराधी फरार हो गये. खून से लथपथ ताईद को स्थानीय लोगों ने सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए वाराणसी रेफर कर दिया गया.
जानकारी के अनुसार, दरिगांव थाना क्षेत्र के कोटा निवासी विजय सिंह (50) सासाराम सिविल कोर्ट में ताईद का काम करते हैं. गुरुवार की सुबह 10.30 बजे वह अपने गांव से पैदल कचहरी जाने के लिए निकले थे. गांव से करीब एक किलोमीटर दूर शहर के मुहल्ला दलेलगंज मोड़ पर बाइक सवार तीन अपराधियों ने उन्हें घेर लिया. माजरा समझ ताईद ने पीछे मुड़ कर भागना चाहा, लेकिन तब तक अपराधियों ने बाइक से नीचे उतर ताईद को पकड़ लिया.
ताईद के चीखने पर समीप के खेतों में काम कर रहीं महिलाओं ने ईंट-पत्थर से अपराधियों पर हमला कर दिया. इस बीच एक अपराधी ने पिस्टल से ताईद के सिर में दो गोली मार दी. वहीं, दूसरे अपराधी ने भी पिस्टल से दो गोली चलायी, जिसमें एक गोली ताईद के पैर में लगी, जबकि दूसरी गोली हवा में निकल गयी.
गोली की आवाज सुन घटनास्थल की ओर दौड़े लोग
गोली चलने की आवाज पर खेतों में काम रहे लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े. खुद को घिरते देख तीनों अपराधी कादिरगंज मुहल्ले की ओर भाग निकले. इधर, घटना की जानकारी होते ही कोटा गांव में कोहराम मच गया. सैकड़ों महिला-पुरुष घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े. फिर वही भीड़ सदर अस्पताल पहुंच गयी. जख्मी ताईद ने पुलिस को दो अपराधियों की पहचान बतायी. ताईद लगातार गोली चलानेवाले का नाम ले रहे थे. अपराधियों के नाम सामने आने पर परिजन व ग्रामीण काफी आक्रोश में थे.
लोगों ने मौके पर हंगामा खड़ा कर दिया और अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करने लगे. मौके पर सदर डीएसपी आलोक रंजन ने लोगों को समझा कर शांत कराया. डीएसपी ने बताया कि तीन अपराधियों में से दो की पहचान हो गयी है. शहर के बस्तीमोड़ भारतीगंज निवासी सत्येंद्र महतो व दरिगांव थाना क्षेत्र के बड़की करपुरवा निवासी सोनू महतो का नाम ताईद ने लिया है. तीसरा अपराधी बाइक चला रहा था, जिसकी पहचान नहीं हो सकी है. घायल ने भी तीसरे अपराधी को नहीं पहचाना है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन कर छापेमारी शुरू कर दी गयी है.