10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : रिम्स के 49 जूनियर डॉक्टरों पर दर्ज मामला जांच में झूठा निकला

अमन तिवारी रांची : रिम्स के 49 जूनियर डॉक्टरों पर मारपीट और एससी-एसटी के तहत दर्ज कराया गया मुकदमा सिटी एसपी की जांच में झूठा निकला है. यह प्राथमिकी हजारीबाग निवासी रवि रोशन बाड़ा की शिकायत पर एससी-एसटी थाना में पांच फरवरी 2015 को दर्ज करायी गयी थी. रवि बतौर जूनियर डॉक्टर रिम्स छात्रावास में […]

अमन तिवारी
रांची : रिम्स के 49 जूनियर डॉक्टरों पर मारपीट और एससी-एसटी के तहत दर्ज कराया गया मुकदमा सिटी एसपी की जांच में झूठा निकला है. यह प्राथमिकी हजारीबाग निवासी रवि रोशन बाड़ा की शिकायत पर एससी-एसटी थाना में पांच फरवरी 2015 को दर्ज करायी गयी थी.
रवि बतौर जूनियर डॉक्टर रिम्स छात्रावास में रहते थे. सिटी एसपी ने जांच रिपोर्ट तैयार कर मामले से सभी जूनियर डॉक्टरों को बरी कर दिया है. सिटी एसपी ने अपनी जांच रिपोर्ट में लिखा है कि रवि राेशन बाड़ा ने सामान्य वर्ग के छात्रों के विरुद्ध मारपीट और गाली-गलौज करने के आरोप में केस दर्ज कराया था. उसने प्राथमिकी में कहा था कि वह दो फरवरी को खाना खाने बैठा था. तब प्राथमिकी में शामिल आरोपी उसके पास पहुंचे और जाति सूचक शब्दों से संबोधित करते हुए कहने लगे कि पढ़-लिखकर क्या करोगे.
नक्सलियों के सदस्यों का इलाज करोगे. इसके बाद रवि ने इस बात की जानकारी तीन फरवरी की सुबह अपने साथियों और सीनियर को दी. तब आरोपियों ने रवि रोशन बाड़ा और उनके अन्य साथियों के साथ मारपीट की. लेकिन अनुसंधान में इससे संबंधित कोई ठोस साक्ष्य नहीं मिला. इस वजह से सुपरविजन में इस केस को असत्य पाया गया.
अनुसंधान में यह बात भी सामने आयी थी कि रवि रोशन बाड़ा सहित उनके अन्य सीनियर व सहयोगी करीब 25 छात्रों पर बरियातू थाना में चार फरवरी को मृणाल सिंह ने केस दर्ज कराया था. केस में रवि के अलावा पंकज कुजूर, अशोक मुंडा, कपिलदेव बानरा, अमित मिंज, सन्नी सोरेन, अमित आनंद तिर्की, गौरव भीम मुर्मू, दिलजीत बोदरा, बाणीपदा सिंह सरदार, नेपाल हेम्ब्रोम, निशांत गोडवीन, अनूप, सुनील टुडू, अलोक नाथ देव, अमृत खलखो, दीपक सिंह मुंडा, सूरज उरांव, राजेश मालवा, उजाला मुर्मू, उपलीन मरांडी, अंगद सिंह चोरो, इंद्रदेव किस्कू, दीपक हांसदा, दशरथ सिंह मुंडा को आरोपी बनाया गया था. सभी पर मारपीट, जानलेवा हमला व एंटी रैगिंग के तहत मामला दर्ज हुआ था. इस केस में रविरोशन बाड़ा भी अभियुक्त है. सभी पर सुपरविजन में आरोप भी सत्य पाया गया था.
अनुसंधान के क्रम में रवि रोशन बाड़ा की शिकायत पर दर्ज केस में आरोपियों की ओर से बताया गया कि रवि रोशन बाड़ा और उसके सहयोगियों ने ही आरोपी छात्रों के साथ मारपीट की थी. इससे संबंधित फोटोग्राफ और मेडिकल जांच रिपोर्ट भी उपलब्ध करायी गयी. अनुसंधान में यह भी बात सामने आयी कि बरियातू थाना और एससी-एसटी थाना में दर्ज केस की घटना एक ही दिन घटी थी. मृणाल की शिकायत पर चार फरवरी को बरियातू थाना में केस दर्ज कराया गया था. जबकि रवि रोशन बाड़ा ने पांच फरवरी को एससी-एसटी थाना में केस दर्ज कराया. इससे स्पष्ट है कि बरियातू थाना में पहले केस दर्ज होने और अखबारों में मृणाल सिंह और उसके साथियों के साथ मारपीट की खबर आने के बाद रवि रोशन बाड़ा ने केस दर्ज कराया था.
रवि रोशन बाड़ा ने प्राथमिकी में लिखा था कि उसके व सहयोगियों के छात्रावास में आरोपी हॉकी स्टिक व बेल्ट से लैस होकर पहुंचे और उनके साथ मारपीट की. जांच में यह बात सामने आयी कि अगर उनके साथ मारपीट की गयी होती, तो उन्हें गंभीर चोट लगती. वे उसका इलाज कराते और घटना के बाद यानी तीन या चार फरवरी को ही केस दर्ज कराते. लेकिन ऐसा नहीं किया गया. पुलिस की जांच में यह भी साबित हुआ कि रवि रोशन बाड़ा की ओर से दर्ज करायी गयी प्राथमिकी के अभियुक्त अनुपम कुमार, कुणाल किशोर सिंह, अतंभा, अरविंद कुमार, प्रीतम कुमार, पुनीत गौरव, शशिकांत भट्ट, शशिधर मिश्रा, अभिनंदन कुमार, अश्विनी कुमार, विश्वराज, अमित कुमार, रितू राज, विमलेश कुमार, उत्पल कुमार तीन फरवरी यानी घटना के दिन रांची में ही नहीं थे. इससे संबंधित साक्ष्य भी उन्होंने पुलिस के सामने अनुसंधान के दौरान प्रस्तुत किया था. इसलिए पुलिस ने रवि रोशन बाड़ा की शिकायत पर दर्ज केस को असत्य पाया है.
मृणाल सिंह, कुमार विवेकानंद, हरिनाथ तिवारी, रजनीश कुमार, राहुल त्रिपाठी, विमल, देवेंदू, विकास (सभी 2010 बैच), विवेक मिश्रा, श्याम पाठक, गौतम झा, वैभव (सभी 2007 बैच) रामानुज कुमार, सबिश देव, मुकेश कुमार, अमित सिन्हा, सचिन कुमार (सभी 2008 बैच), जितेंद्र कुमार सिंह, महिपाल सिंह, मणिकांत सिन्हा, अभिनव शेखर, उत्पल कुमार, अभिषेक सिन्हा (सभी 2009 बैच), संकल्प ज्ञानी, उत्कर्ष, आदित्य, शेखर आजाद, प्रशांत कुमार, विवेकानंद मंडल, अमन वर्मा, कर्ण मोहन, प्रशांत कुमार (सभी 2013 बैच), शशिधर मिश्रा, सचिन गुप्ता, राजन कुमार, आकाश अमन, पुनीत गौरव, अभिषेक, शशिकांत भट्ट, अमरदीप, अनुपम कुमार, अभिनंदन कुमार, कुणाल किशोर, अंतभा, अश्विनी, अरविंद कुमार, प्रीतम ( सभी 2012 बैच) विमलेश, अमित कुमार, रितू राज और अविराज (बैच 2011).

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें