11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : वरिष्ठ नागरिकों के लिए लाभकारी आम बजट

पटना : देश के करोड़ों वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानपूर्ण जीवन प्रदान करने के लिए मोदी सरकार ने आम बजट में वरिष्ठ नागरिकों के लिए अहम छूट व कटौती की घोषणा की है. दूसरी ओर सरकार ने प्रधानमंत्री वय वंदना योजना मार्च 2020 तक जारी रखने का भी आदेश दे जारी किया है. साथ ही प्रधानमंत्री […]

पटना : देश के करोड़ों वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानपूर्ण जीवन प्रदान करने के लिए मोदी सरकार ने आम बजट में वरिष्ठ नागरिकों के लिए अहम छूट व कटौती की घोषणा की है. दूसरी ओर सरकार ने प्रधानमंत्री वय वंदना योजना मार्च 2020 तक जारी रखने का भी आदेश दे जारी किया है. साथ ही प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के तहत निवेश की वर्तमान सीमा को बढ़ाकर 15 लाख रुपए किया गया है. इसलिए यह आम बजट वरिष्ठ नागरिकों के लिए लाभकारी साबित होगा.
प्रधानमंत्री वय वंदना योजना: टैक्स रियायतों के अलावा प्रधानमंत्री वय वंदना योजना को मार्च 2020 तक बढ़ाया गया है. इस योजना के तहत भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआइसी) द्वारा 8 फीसदी निश्चित प्रतिलाभ प्रदान किया जाता है. इस योजना के तहत प्रति वरिष्ठ नागरिक 7.5 लाख रुपये की मौजूदा निवेश सीमा को बढ़ाकर 15 लाख रुपये का प्रस्ताव है.
डिपॉजिट पर छूट 10 से 50 हजार : सरकार ने बैंकों तथा डाकघरों में जमा राशि पर ब्याज आय में छूट 10 हजार रुपये से बढ़ा कर 50 हजार रुपये की गयी है तथा आयकर धारा 194ए के तहत स्रोत पर आयकर की कटौती नहीं की जायेगी. यह लाभ सावधि जमा योजनाओं तथा आवर्ती जमा योजनाओं में प्राप्त होने वाले ब्याज के लिए भी उपलब्ध होगा.
बीमा पर कटौती
इनकम टैक्स की धारा 80डी के तहत स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम या चिकित्सा व्यय के लिए कटौती सीमा को 30 हजार से बढ़ाकर 50 हजार रुपये कर दिया गया है. इसके बाद अब सभी वरिष्ठ नागरिक किसी स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम या किसी चिकित्सा के खर्च में 50 हजार रुपये प्रतिवर्ष तक कटौती के लाभ का दावा कर सकेंगे.
चिकित्सा खर्च की कटौती सीमा भी बढ़ी
इनकम टैक्स की धारा 80 डीडीबी के तहत गंभीर बीमारी से हुए चिकित्सा खर्च के लिए कटौती सीमा को वरिष्ठ नागरिकों के मामले में 60 हजार रुपये से 80 हजार और अति वरिष्ठ नागरिकों के मामले में 80 हजार रुपये से बढ़ा कर सभी वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक लाख रुपये का प्रस्ताव किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें