21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कश्मीर में अग्नि परीक्षा

II तरुण विजय II पूर्व सांसद, भाजपा tarunvijay55555@gmail.com जम्मू-कश्मीर के राजौरी सेक्टर में कार्यरत कैप्टन कपिल कुंडु अभी अपना तेइसवां जन्मदिन मनानेवाले थे कि गत रविवार राजौरी-पुंछ क्षेत्र में वे पाकिस्तानी गोलीबारी में शहीद हो गये. उनकी पूज्य मां सुनीता कुंडु ने आंसू पोंछते हुए कहा कि यदि उनके दूसरा बेटा भी होता, तो वे […]

II तरुण विजय II
पूर्व सांसद, भाजपा
tarunvijay55555@gmail.com
जम्मू-कश्मीर के राजौरी सेक्टर में कार्यरत कैप्टन कपिल कुंडु अभी अपना तेइसवां जन्मदिन मनानेवाले थे कि गत रविवार राजौरी-पुंछ क्षेत्र में वे पाकिस्तानी गोलीबारी में शहीद हो गये.
उनकी पूज्य मां सुनीता कुंडु ने आंसू पोंछते हुए कहा कि यदि उनके दूसरा बेटा भी होता, तो वे उसे भी सेना में भेजतीं. धन्य है ऐसा पुत्र और धन्य है ऐसी मां. लेकिन, सवाल इससे बड़े हैं- यह सब आखिर कब तक देश देखेगा, झेलेगा?
इससे पहले जम्मू-कश्मीर पुलिस ने गढ़वाल राइफल्स की यूनिट तथा उसके मेजर आदित्य के खिलाफ प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज की- हत्या और गोलीबारी के आरोप में. जम्मू-कश्मीर की विधानसभा में भाजपा विधायकों ने इसका जिक्र किया और रपट दर्ज करने को गलत बताया, लेकिन जम्मू-कश्मीर सरकार, राज्यपाल (जो देश की सेनाओं के सर्वोच्च प्रमुख राष्ट्रपति के प्रतिनिधि होने के नाते जम्मू-कश्मीर में सैनिकों के संरक्षक हैं), मुख्यमंत्री, सारे लोग एक तरह से सन्नाटा ओढ़े रहे. जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री ने जो कहा, उसका कोई अर्थ नहीं था.
पत्थरबाजों पर दायर मुकदमें वापस लेना और देश की रक्षा के लिए प्राणों की बलि देनेवाले जवानों तथा सेना की यूनिट पर धारा 302 का मुकदमा दर्ज करना, यह बताता है कि कश्मीर में कुछ ठीक नहीं हो रहा है.
हमने लेफ्टिनेंट उमर फैयाज तथा एसएसपी मुहम्मद अय्यूब पंडित की शहादत पर दिल्ली के इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में श्रद्धांजलि और चिंतन सभा की थी, जिसमें दोनों शहीदों के चित्रों की भी प्रदर्शनी लगायी गयी थी. देश के लिए शहीद होनेवाला चाहे पुलिसकर्मी हो या सेना का जवान, दोनों हमारे लिए श्रद्धेय हैं.
इसमें जम्मू से सांसद तथा केंद्रीय मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह तथा जम्मू-कश्मीर के उप-मुख्यमंत्री निर्मल सिंह भी उपस्थित हुए थे. हम सबने पुलिस तथा सैनिक शहीदों को एक साथ श्रद्धांजलि दी. लेकिन, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सैनिकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर पाकिस्तान में जलसा करवा दिया. यह देश-विभाजक काम जम्मू-कश्मीर पुलिस ने क्यों किया? मेजर आदित्य के विरुद्ध 302 की धारा पूरे भारत की जनता और संविधान पर तमाचा है. जो इस पर सन्नाटा ओढ़े, उसको आप क्या कहेंगे?
हर रोज शहादत, हर रोज शोक संदेश, हर रोज श्रद्धा सुमन. यह देश का गौरव है कि यहां रणबांकुरे और देशभक्त नौजवान भारत मां की रक्षा के लिए कुर्बान होने को हरदम तैयार रहते हैं.
लेकिन जरा सोचिये, सन 1947 में मिली खंडित-भारत की आजादी के तुरंत बाद से आज तक हम लगातार पाकिस्तान द्वारा लहू-लुहान किये जाते आ रहे हैं. कश्मीर का एक तिहाई गया, गिलगित बाल्टिस्तान गया, अक्साई चिन चीन के कब्जे में गया. चार युद्ध अलग और हर दिन के युद्ध अलग.
गत सप्ताह मैं जालंधर में हिंद समाचार पत्र समूह द्वारा शहीद परिवारों की सहायता के लिए आयोजित कार्यक्रम में विशेष आमंत्रित था. इस समूह के संपादक जगतनारायण जी और उनके पुत्र तथा संपादक रमेशचंद्र जी पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के शिकार हुए. इतना ही नहीं, 62 संवाददाता-रिपोर्टर-हॉकर भी शहीद हुए. वे हर साल शहीद परिवारों को मदद भेजते हैं. 1983 से अब तक 462 ट्रक राहत-सहायता सामग्री तथा 16 करोड़ रुपये से ज्यादा वितरित किये गये हैं.
यह जज्बा गौरवयोग्य है और इस पत्र समूह को लाखों-लाखों प्रणाम व साधुवाद. लेकिन, क्या यह एक शक्तिशाली देश की निशानी है? क्या चीन, जापान, रूस, अमेरिका, जर्मनी, फ्रांस- हर रोज के युद्ध, हर रोज के आतंकवाद, हर रोज होनेवाले शहीदों की याद में श्रद्धांजलि समारोह करते रहते हैं? क्या शहादत एवं सीमावर्ती युद्ध- हर रोज का ना खत्म होनेवाला यह सिलसिला होना चाहिए?
आखिर वह दिन कब आयेगा, जब हर दिन किसी जवान, मेजर, कैप्टन की शहादत हमारी खबरों का आम, हर रोज का रुटीन हिस्सा बना करें? युद्ध होना है, तो एक दिन हो, लेकिन यह रोज-रोज का युद्ध खत्म हो. यह भूराजनीतिक विशेषज्ञों के लिए सोचने की बात है.
यह राजनेताओं के लिए भी सोचने की बात है. आखिर में जवान और अधिकारी हमारे-आपके घरों से ही तो सेना में जाते हैं. उनके लिए शहादत गौरव का विषय है. हम खुद सोचें कि हमारे लिए उनका इस तरह हर दिन शहीद होना- एक अभिभावक के नाते किसी निर्णायक क्षण तक पहुंचनेवाला होना चाहिए या नहीं?
भारत पहले विदेशी आक्रमणों का शिकार हुआ- सदियों तक. फिर सीमा के दोनों ओर पड़ोसी देशों के हमलों का शिकार हुआ.भीतरी आतंकवाद, नक्सलवाद, माओवाद एवं कश्मीर से उत्तर पूर्वांचल तक व्याप्त विद्रोह और अराजक तत्वों का खूनी खेल भारत को विकास के मार्ग पर एकजुट हो टिकने ही नहीं देता. भारत के जो संसाधन आम आदमी की जिंदगी बेहतर बनाने में लग सकते हैं, उनका एक बहुत बड़ा हिस्सा इन भीतरी एवं सीमावर्ती- हर दिन के युद्धों में लगता है.
क्या यह संभव नहीं कि सुरक्षा तथा आपसी सद्भाव की रक्षा के नाम पर अपने सारे मतभेदों को भुला करके देश में राजनीतिक मतैक्य बने और अपनी-अपनी विचारधाराओं तथा कार्यक्रमों की राजनीतिक को गौण रखते हुए ऐसी राष्ट्रीय सहमति उभरे, जहां सैनिक के सम्मान तथा नागरिक की रक्षा सर्वोपरि हो? आखिरकार रावण का हनन करने के बाद ही अयोध्या में दीवाली मनी थी- यह हम क्यों भूल जाते हैं?
यह ठीक है कि भारत ने अभी किसी दूसरे देश पर आक्रमण नहीं किया, कभी किसी दूसरे देश की जमीन पर कब्जा नहीं किया, कभी किसी देश के भीतरी समाज को तोड़ने के लिए आतंकवाद को निर्यात नहीं किया, फिर भी भारत पर ही हमेशा हमले होते रहे. यह नियति बदलनी चाहिए, बदलनी ही होगी. इसे राष्ट्रीय एकजुटता और राष्ट्रीय मन की सामूहिक शक्ति का बल चाहिए.
मोदी सरकार के सामने यह एक चुनौती है- सीमाएं शांत रहें, कश्मीर से उत्तर-पूर्वांचल तक पसरा विद्रोही-हिंसाचार खत्म हो, तो ही गरीबी-उन्मूलन तथा किसान के अभ्युदय का स्वप्न जल्दी एवं बेहतर ढंग से कामयाब होगा. पर क्या टुकड़ा-टुकड़ा राजनीति यह होने देगी? यही आज की सबसे बड़ी चुनौती है, केंद्र सरकार और जम्मू-कश्मीर सरकार दोनों के लिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें