13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने की जांच, नहीं मिला सुराग

दोनों पीड़ित परिवारों ने थाने में नहीं दर्ज कराया मामला चाईबासा : चाईबासा शहर में एक बार फिर छिनतई गिरोह पांव पसारने लगा है. बुधवार को दिनदहाड़े चाईबासा के टुंगरी और बड़ा नीमडीह में दो वृद्ध महिलाओं के गले से सोने की चेन छीनकर बाइक सवार उच्चके फरार हो गये. सदर थानांतर्गत टुंगरी (पत्थरखाद) निवासी […]

दोनों पीड़ित परिवारों ने थाने में नहीं दर्ज कराया मामला

चाईबासा : चाईबासा शहर में एक बार फिर छिनतई गिरोह पांव पसारने लगा है. बुधवार को दिनदहाड़े चाईबासा के टुंगरी और बड़ा नीमडीह में दो वृद्ध महिलाओं के गले से सोने की चेन छीनकर बाइक सवार उच्चके फरार हो गये. सदर थानांतर्गत टुंगरी (पत्थरखाद) निवासी अंजली गांगुली (70) व बड़ा नीमडीह निवासी एमसी श्रीमती (65) शामिल है. छिनतईबाजों ने टुंगरी में अंजली गांगुली को दिन के 11 बजे और एमसी श्रीमती को दोपहर 12.30 बजे अपना शिकार बनाया. घटना की जानकारी मिलते ही सदर थाना पुलिस पहुंची. दोनों परिवार ने थाना में मामला दर्ज नहीं किया है.
पहली घटना: कुछ पूछने के बहाने गेट तक बुलाकर की छिनतई
अंजली गांगुली अपने बरामदे के पास खड़ी होकर धूप सेंक रहीं थीं. एक युवक बाइक पर सवार होकर आया. उसने कुछ पूछने का बहाना किया. अंजली उसके सामने आयी. युवक ने कहा कि आपका गर्दन की चेन अच्छी है और झपट्टा मार चेन छीन ली. इसके बाद फरार हो गया. वृद्धा वहां अकेली थी. जबतक वह चिल्लायी तबतक युवक फरार हो चुका था.
दूसरी घटना: छिनतईबाज को पकड़ने गयी युवती की आंख में बालू फेंका
बड़ा नीमडीह में एमसी श्रीमती से छिनतई के लिए उच्चकों ने रेकी की. एमसी श्रीमती स्नान कर घर के बाहर सड़क किनारे ग्रिल के पास धूप पर खड़ी हुई. बाइक से युवक आया और झपट्टा मारकर चेन छीन ली. इसके बाद फरार हो गया. इस क्रम में पड़ोसी युवती पूजा विजयवर्गी ने साहस दिखाते हुए युवक को पकड़ने का प्रयास किया. छिनतईबाज ने युवती की आंख में बालू फेंक फरार हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें