जमीन संबंधी विवाद से बढ़ी बात
Advertisement
हिंसक झड़प में मां-बेटी घायल
जमीन संबंधी विवाद से बढ़ी बात भोरे : भोरे थाना क्षेत्र के इमिलिया गांव में बुधवार को जमीन संबंधी विवाद को लेकर हुई हिंसक झड़प में मां-बेटी गंभीर रूप से घायल हो गयी. घायल मां बेटी को इलाज के लिए भोरे रेफरल अस्पताल लाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है. वहीं, पुलिस मामले की […]
भोरे : भोरे थाना क्षेत्र के इमिलिया गांव में बुधवार को जमीन संबंधी विवाद को लेकर हुई हिंसक झड़प में मां-बेटी गंभीर रूप से घायल हो गयी. घायल मां बेटी को इलाज के लिए भोरे रेफरल अस्पताल लाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है. वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. बताया जाता है कि भोरे थाना क्षेत्र के इमिलिया गांव निवासी वीरन सिंह की पत्नी सुगिया देवी अपनी बेटी प्रतिभा कुमारी के साथ बुधवार की सुबह अपने दरवाजे पर कुछ काम कर रही थी. इसी दौरान उसी गांव के राम परम भगत, अमरनाथ सिंह, शुभावती देवी, शैलेश सिंह, जानकी देवी, बासमती देवी और रामाशंकर कुशवाहा आये और महिला के घर के दरवाजे में ताला बंद करने लगे. जब मां-बेटी मना करने गयी, तो गाली-गलौज करते हुए धारदार हथियार से हमला कर मां-बेटी को घायल कर दिया.
इस दौरान घर में रखे पैंतीस हजार रुपये छीन कर फरार हो गये. स्थानीय लोगों ने घायल महिला एवं उसकी बेटी का रेफरल अस्पताल पहुंचाया जहां महिला का बयान दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement