13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारातियों से भरी कार एनएच दो पर दुर्घटनाग्रस्त

बोकारो से शादी कर दुर्गापुर लौट रहे थे दुल्हा-दुल्हन के साथ मोटर साइकिल को टक्कर मारने के बाद डंपर से जा टकरायी पैर टूटे नवदंपती के, रिश्तेदार महिला समेत चालक घायलों में प्राथमिक चिकित्सा के बाद सभी को भेजा गया दुर्गापुर अस्पताल आसनसोल / सीतारामपुर : बोकारो (झारखंड) से दुर्गापुर लौट रही बारातियों से भरी […]

बोकारो से शादी कर दुर्गापुर लौट रहे थे दुल्हा-दुल्हन के साथ

मोटर साइकिल को टक्कर मारने के बाद डंपर से जा टकरायी
पैर टूटे नवदंपती के, रिश्तेदार महिला समेत चालक घायलों में
प्राथमिक चिकित्सा के बाद सभी को भेजा गया दुर्गापुर अस्पताल
आसनसोल / सीतारामपुर : बोकारो (झारखंड) से दुर्गापुर लौट रही बारातियों से भरी कार बुधवार की सुबह नेशनल हाइवे दो के सूइडी मोड़ पर बाइक से टकराने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से कार में सवार दुल्हा-दुल्हन समेत कुल पांच लोग बुरी तरह घायल हो गये. सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंचे कन्यापुर आइसी प्रभारी मनोरंजन धर तथा पुलिस बल ने घायलों को एंबुलेंस की मदद से कन्यापुर स्थित एचएलजी अस्पताल भेजा. अस्पताल में चिकित्सा कराने के बाद दुल्हा दिपायन मुखर्जी, दुल्हन सुनंदा मुखर्जी, दुल्हन की मौसी शिखा चौधरी, अमृता मुखर्जी और चालक इमामूल साहा वापस दुर्गापुर रवाना हो गये. बाइक सवार को आसनसोल जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया.
एचएलजी अस्पताल के प्रवक्ता ने बताया कि दुल्हा व दुल्हन के पैर फ्रेर हो गये थे.
मौसी शिखा के सर में गंभीर चोट लगी थी. उसके सर में टांके लगाये गये. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बोकारो से शादी कर वर पक्ष के लोग कार से दुर्गापुर लौट रहे थे. बारात सेक्टर बी के चंडीदास इलाके से बोकारो गयी थी. चंद्रचूड मंदिर के कुछ आगे एनएच दो के सूइडी ग्राम मोड़ के पास तेज गति से जा रही कार ने सामने से जा रहे मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. टक्कर के बाद तेज गति की कार अनियंत्रित होकर आगे जा रहे डंपर से टकरा गयी. टक्कर में कार के सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. दुर्घटना में कार में सवार कई बाराती चोटिल हो गये. अस्पताल चिकित्सकों ने बताया कि घायलों को बहुत ज्यादा चोट नहीं आयी थी. कई लोगों के पैर हाथ फ्रेर हो गये थे. उनका प्लास्टर और पटटी कर दिया गया. पांचो लोग दुर्गापुर के थे वे अपने निकटवर्ती अस्पताल में इलाज के लिए दुर्गापुर को चले गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें