20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पकड़े गये गैंडे के छह हत्यारे

कार्रवाई की. घटना के दो दिनों बाद ही मिली बड़ी सफलता सींग और आग्नेयास्त्र भी बरामद मदारीहाट इलाके में एक बस से हुई सभी पशु तस्करों की गिरफ्तारी गिरोह में शिक्षक, शार्प शूटर समेत तृणमूल नेता भी शामिल, माहौल गरमाया अलीपुरद्वार : जलदापाड़ा नेशनल पार्क में गेंडे की हत्या कर सींग चोरी मामले में वन […]

कार्रवाई की. घटना के दो दिनों बाद ही मिली बड़ी सफलता

सींग और आग्नेयास्त्र भी बरामद
मदारीहाट इलाके में एक बस से हुई सभी पशु तस्करों की गिरफ्तारी
गिरोह में शिक्षक, शार्प शूटर समेत तृणमूल नेता भी शामिल, माहौल गरमाया
अलीपुरद्वार : जलदापाड़ा नेशनल पार्क में गेंडे की हत्या कर सींग चोरी मामले में वन विभाग ने छह लोगों को सामान व हथियार समेत गिरफ्तार कर लिया है. गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार को मदारीहाट इलाके में एक बस से मुख्य सरगना की गिरफ्तारी के बाद बाकियों का पता चला. इस गिरोह में शिक्षक, शार्प शूटर व एक तृणमूल नेता शामिल है. मामले की छानबीन जारी है.
इसके साथ ही जलदापाड़ा के जंगल में गेंडे की हत्या एवं पशु देहांश की तस्करी की घटना से डुआर्स का महौल गर्मा गया है. जलदापाड़ा नेशनल पार्क में 5 फरवरी को एक विशाल गेंडे की हत्या कर दी गयी थी. छह तस्करों के एक गिरोह ने कोदालबस्ती रेंज के बड़ाडाबरी 2 नंबर कम्पार्टमेंट में दिन-दहाड़े एक गेंडे की हत्या कर दी थी और उसका सिंग काटकर भाग खड़े हुए थे. मंगलवार को मदारीहाट में एक बस से वन विभाग ने सभी छह तस्करों को सामान समेत गिरफ्तार कर लिया है. उनलोगों के पास से एक गेंडे का सींग, थ्री नॉट थ्री राइफल, 40 राउंड जिंदा कारतूस बरामद किये गये हैं. इनमें अरूणाचल प्रदेश का एक शार्प शूटर मार्तो राभा भी शामिल है. इसके अलावा बानरहाट के एक गैर सरकारी स्कूल के शिक्षक राजीव राभा, मेंदाबाड़ी के तृणमूल नेता राजू राभा, सिलीगुड़ी का संजीव कामी तथा कोदालबस्ती के रुपेश राभा एवं सेवक कामी शामिल है.
उत्तर बंगाल के वन्य प्राणी शाखा के मुख्य वनपाल उज्ज्वल घोष ने तस्करों को घटनास्थल पर ले जाकर गेंडे की हत्या कैसे की है, यह पता करने का निर्देश दिया है. विभागीय सूत्रों से यह भी पता चला है कि यदि इस मामले में किसी वनकर्मी की लापरवाही का पता चलेगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाई की जायेगी. उन्होंने यह भी बताया कि गेंडे के सींग को भूटान तस्करी करने की योजना थी. गेंडे के शावक को जंगल में खोजा जा रहा है. पिछले साल भी जलपाईगुड़ी के गोरुमारा से 2 गेंडे की तस्करों ने हत्या कर दी थी. इसके तार पूर्वोत्तर के अलगाववादियों के जुड़े होने की खबर आयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें