21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम मोदी की यात्रा को लेकर त्रिपुरा में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद, इंटरनेशनल बॉर्डर सील

अगरतला : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गुरुवार को हो रही यात्रा के मद्देनजर त्रिपुरा के सिपाहीजाला और उनाकोटि जिलों में भारत बांग्लादेश सीमा सील कर दी गयी है. असम के विधानसभा उपाध्यक्ष और कार्यक्रम प्रबंधक विश्वरूप भट्टाचार्य ने बताया कि प्रधानमंत्री सीमावर्ती क्षेत्रों के समीप दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे. इसे भी पढ़ें : भाजपा […]

अगरतला : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गुरुवार को हो रही यात्रा के मद्देनजर त्रिपुरा के सिपाहीजाला और उनाकोटि जिलों में भारत बांग्लादेश सीमा सील कर दी गयी है. असम के विधानसभा उपाध्यक्ष और कार्यक्रम प्रबंधक विश्वरूप भट्टाचार्य ने बताया कि प्रधानमंत्री सीमावर्ती क्षेत्रों के समीप दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे.

इसे भी पढ़ें : भाजपा ने त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के लिए 44 उम्मीदवारों की जारी की सूची

भट्टाचार्य ने बताया कि प्रधानमंत्री का चार्टर्ड विमान से अगरतला हवाई अड्डे पर पहुंचने का कार्यक्रम है और फिर वहां से वह वायुसेना के हेलीकॉप्टर से सिपाहीजला के सोनामुरा जायेंगे. सिपाहीजला में रंगमाटी मदरसा स्कूल में एक जनसभा रखी गयी है.

सिपाहीजला के पुलिस अधीक्षक सुदीप्त दास के अनुसार, बीएसएफ को सीमा सील करने को कहा गया है, क्योंकि वह जगह अंतरराष्ट्रीय सीमा से अधिक दूर नहीं है. दास ने कहा कि जिले में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. अहम स्थानों पर केंद्रीय और राज्य अर्धसैनिक बल तैनात किये गये हैं.

भट्टाचार्य के अनुसार, सिपाहीजला के बाद मोदी उनाकोटि में कैलाशहर जायेंगे. वह वहां रामकृष्ण महाविद्यालय में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. उनाकोटि के पुलिस अधीक्षक अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि सुरक्षाबलों से जिले में गश्ती बढ़ाने को कहा गया है और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए उपयुक्त उपाय किये गये हैं. त्रिपुरा में 18 फरवरी को विधानसभा चुनाव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें