12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजद की कार्यकारिणी पर जदयू का तंज, कहा- दामाद को भी….

पटना : राजद सुप्रीमो लालू यादव के निर्देश पर पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का गठन किया गया है. कार्यकारिणी में राबड़ी देवी को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है, वहीं तेज प्रताप यादव, तेजस्वी यादव और मीसा भारती को राष्ट्रीय कार्यकारिणी का सदस्य बनाया गया है.कार्यकारिणीमें पूर्व सांसद और तिहाड़ तेज में बंद शहाबुद्दीन को जगह […]

पटना : राजद सुप्रीमो लालू यादव के निर्देश पर पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का गठन किया गया है. कार्यकारिणी में राबड़ी देवी को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है, वहीं तेज प्रताप यादव, तेजस्वी यादव और मीसा भारती को राष्ट्रीय कार्यकारिणी का सदस्य बनाया गया है.कार्यकारिणीमें पूर्व सांसद और तिहाड़ तेज में बंद शहाबुद्दीन को जगह नहीं मिली है, पार्टी के किसी विंग में शहाबुद्दीन को कोई जिम्मेदारी नहीं दी गयी है.उनकेबदले उनकी पत्नी हिनाशहाबको पार्टी मेंजगहदी गयी है.

कार्यकारिणी विस्तार के बाद जदयू ने अपनी प्रतिक्रिया में राजद पर हमला बोलते हुए कहा है कि राजद की इस लिस्ट से साबित हो गया है कि राजद में परिवार का बोलबाला है.उन्होंनेकहा कि कार्यकारिणी में दामाद को भी शामिल कर लेन चाहिए था. संजय सिंह ने कार्यकारिणी के इस विस्तार पर हमला करते हुए कहा कि पार्टी का नाम बदलकर लालू यादव पार्टी कर लेना चाहिए. इस लिस्ट में पार्टी के कार्यकर्ताओं को दरकिनार किया गया है. नयी कार्यकारिणी के गठन के बाद राजद में भगदड़ होगी. जदयू प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा कि लालू प्रसाद जेल से पार्टी चला रहे हैं. संजय सिंह ने कहा कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में पार्टी की बुरी तरह हार होगी.

यह भी पढ़ें-
RJD में राबड़ी को बड़ी जिम्मेदारी, शहाबुद्दीन संगठन से बाहर, उनकी पत्नी को मिला यह पद, पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें