बेगूसराय / पटना : बिहार में सत्ताधारी सरकार में श्रम मंत्री और भाजपा के विधायक विजय कुमार सिन्हा ने बड़ा बयान दे दिया है. कहा जा रहा है कि इस बयान के बाद राजनीतिक घमसान तेज होने की संभावना है. विजय सिन्हा सरकार में श्रम मंत्री हैं और उन्होंने बुधवार को बेगूसराय में मीडिया को दिये अपने बयान में कहा कि जिले के एसपी आदित्य कुमार से यदि जिला संभल नहीं रहा है, तो वह अपना पद छोड़ दें. विजय सिन्हा ने कहा कि हर हाल में अपराधियों के मनोबल को तोड़ा जायेगा. एनडीए की सरकार में जिस तरह पहले कठोर कार्रवाई होती थी, वैसी ही कार्रवाई होगी.
उन्होंने इसी दौरान जिले के एसपी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उनसे यदि जिला संभल नहीं रहा है, उन्हें अपना पद स्वेच्छा से खाली कर देना चाहिए. विजय सिन्हा श्रम मंत्री होने के साथ बेगूसराय के प्रभारी मंत्री भी हैं. वह बुधवार को बेगूसराय में उस व्यवसायी परिवार से मिलने गये थे, जिन्हें पांच फरवरी को अपराधियों ने व्यवसायी लड्डू लाल की गोली मारकर हत्या कर दी थी.
जानकारी के मुताबिक हाल के दिनों में बेगूसराय में कानून-व्यवस्था की स्थिति काफी लचर हुई है और कई लोगों की हत्याएं हुई हैं. बताया जा रहा है कि जनवरी में ही सिर्फ अपराधियों ने 13 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी, उससे पूर्व दिसंबर महीने में जिले में पंद्रह लोगों की हत्या हुई है. जिले के एसपी आदित्य कुमार जिले में गत छह महीने से एसपी के पद पर आसीन हैं और उनके आने के बाद से क्राइम का ग्राफ कम नहीं हुआ है.
यह भी पढ़ें-
तेजस्वी ने ताजा ट्वीट कर नीतीश को आंध्र प्रदेश के सीएम से सीखने की दी सलाह, पढ़ें