19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

द टाइम्स हायर एजुकेशन ग्लोबल रैंकिंग में पहली बार शामिल हुआ बीएचयू और जामिया-मिलिया

नयी दिल्ली: बनारस हिंदू विश्वविश्वविद्यालय, जामिया-मिलिया इस्लामिया सहित 10 अन्य भारतीय संस्थाओं को पहली बार एशियन यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2018 के टॉप 350 विश्वविद्यालयों में जगह मिली है. दो संस्थानों को टॉप 200 में जगह मिली है, जिनमें से इंडियन स्कूल अॅाफ माइंस को 141 वां स्थान मिला है, जबकि बनारस हिंदू विश्वविद्यालय को 194 वां. […]

नयी दिल्ली: बनारस हिंदू विश्वविश्वविद्यालय, जामिया-मिलिया इस्लामिया सहित 10 अन्य भारतीय संस्थाओं को पहली बार एशियन यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2018 के टॉप 350 विश्वविद्यालयों में जगह मिली है.

दो संस्थानों को टॉप 200 में जगह मिली है, जिनमें से इंडियन स्कूल अॅाफ माइंस को 141 वां स्थान मिला है, जबकि बनारस हिंदू विश्वविद्यालय को 194 वां. इस संबंध में मीडिया को जानकारी टाइम्स हाइयर एजुकेशन की ओर से दिया गया है. जामिया मिलिया इस्लामिया को 201 से 250 के बीच स्थान दिया गया है.
द टाइम्स हायर एजुकेशन ग्लोबल रैंकिंग के एडिटोरियल डायरेक्टर फिल बैटी ने कहा- यह भारत के लिए उपलब्धि है कि उसके 42 यूनिवर्सिटी ने एशिया रैंकिंग में जगह बनायी है.
इस लिस्ट में भारत के जो टॉप के विश्वविद्यालय शामिल हैं उनमें आईआईटी, बेंगलुरू, और आईआईटी) बंबई क्रमश: 29वें और 44वें स्थान पर रहे. शीर्ष 200 में आईआईटी मद्रास में सबसे बड़ी गिरावट देखी गई और यह एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2018 में 41वें स्थान से 103 पर आ गयी. वहीं इस लिस्ट के टॉप में नेशनल यूनिवर्सिटी अॅाफ सिंगापुर, शिन्हुवा यूनिवर्सिटी और पेकिंग यूनिवर्सिटी (दोनों चीन से) यूनिवर्सटी अॅाफ हांगकांग और यूनिवर्सिटी अॅाफ हांगकांग यूनिवर्सिटी अॅाफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी.
इस वर्ष के ट्रेंड को देखें, तो हम पायेंगे कि यह वर्ष भी चीन के लिए सुखद रहा, क्योंकि उसके विश्वविद्यालयों की रैंकिंग में लगातार सुधार हुआ है. भारतीय विश्वविद्यालयों की रैंकिंग के संबंध में बात करते हुए मानव संसाधन विकास मंत्रालय की ओर से कहा गया कि केंद्र भारतीय विश्वविद्यालयों की रैंकिंग सुधारने के लिए प्रयासरत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें