Advertisement
बिहार : नाबालिग की थी शादी, द्वार पर पहुंचकर लौटी बरात
लालगंज (वैशाली) : लालगंज थाने के बिरन गांव के वार्ड 10 निवासी शशि पासवान की नाबालिग लड़की रूबी की शादी भगवानपुर थाने के बखरा बुजुर्ग निवासी धर्मेंद्र पासवान के बेटे संजीव के साथ तय थी. सोमवार को बारात द्वारा पर पहुंच चुकी थी, तभी सूचना पर पुलिस के साथ पहुंची चाइल्ड हेल्प लाइन की टीम […]
लालगंज (वैशाली) : लालगंज थाने के बिरन गांव के वार्ड 10 निवासी शशि पासवान की नाबालिग लड़की रूबी की शादी भगवानपुर थाने के बखरा बुजुर्ग निवासी धर्मेंद्र पासवान के बेटे संजीव के साथ तय थी.
सोमवार को बारात द्वारा पर पहुंच चुकी थी, तभी सूचना पर पुलिस के साथ पहुंची चाइल्ड हेल्प लाइन की टीम और कुछ जनप्रतिनिधियों ने शादी रोकने की बात कही. इस पर वर व वधू पक्ष ने नाराजगी जतायी, लेकिन लोगों के समझाने-बुझाने और कानून का हवाला देने पर शादी स्थगित करने पर राजी हो गये. चाइल्ड लाइन के काउंसलर अमित कुमार ने बताया कि उन्हें टॉल फ्री नंबर 1098 से कॉल आयी थी.
कि सिरसा बिरन गांव के वार्ड संख्या-10 में शशि पासवान की नाबालिग लड़की रूबी कुमारी की शादी भगवानपुर थाना क्षेत्र के बखरा बुजुर्ग गांव निवासी धर्मेंद्र कुमार पासवान के बेटे संजीव कुमार के साथ होने वाली है.
इसको लेकर सोमवार को बरात भी गांव पहुंच गयी. इसकी जानकारी उन्होंने तत्काल लालगंज थानाध्यक्ष को दी और अपने साथियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. इसके बाद पुलिस व जनप्रतिनिधियों के सहयोग से लड़की के पिता व गांव वालों को समझा बुझाकर शादी को रुकवा दिया. इस प्रकार एक नाबालिग की जिंदगी बर्बाद होने से बच गयी. उन्होंने बताया कि मुखिया टुल्लू देवी, सरपंच मधुमाला देवी, रानी देवी, पप्पू पासवान आदि के सहयोग से शादी रुकवाने में कामयाबी मिली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement