17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रंग लाया सहेलियों का प्रयास, बाल विवाह की भेंट चढ़ने से बची नौवीं कक्षा की पिंकी

बाराचट्टी (गया) : गया जिले की बारा पंचायत के तेतरिया गांव में सहेलियों के प्रयास से एक किशोरी बाल विवाह की भेंट चढ़ने से बच गयी. सहेलियों की शिकायत पर जनप्रतिनिधियों को साथ लेकर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और बाल विवाह को रोक दिया. जानकारी के अनुसार, छात्रा कुमारी पिंकी अभी नौवीं कक्षा में […]

बाराचट्टी (गया) : गया जिले की बारा पंचायत के तेतरिया गांव में सहेलियों के प्रयास से एक किशोरी बाल विवाह की भेंट चढ़ने से बच गयी. सहेलियों की शिकायत पर जनप्रतिनिधियों को साथ लेकर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और बाल विवाह को रोक दिया.
जानकारी के अनुसार, छात्रा कुमारी पिंकी अभी नौवीं कक्षा में ही पढ़ रही है. माता-पिता ने उसकी शादी तय कर दी. मंगलवार को पिंकी की शादी होनी थी, लेकिन पिंकी नहीं चाहती थी कि वह अभी शादी के बंधन में बंधे. पिंकी ने अपने मन की बात सहेलियों को बतायी तो उन्होंने भी उसका समर्थन किया. सहेलियों ने पिंकी को बताया कि सरकार भी बाल विवाह के विरोध में है.
ऐसे में हम पुलिस से मदद लेंगे. इसके बाद सभी सहेली समूह में थाने पहुंच गयीं और पुलिस अफसरों को बताया कि तेतरिया गांव के मुन्ना प्रसाद अपनी बेटी पिंकी की शादी मोहनपुर के मुसैला गांव के एक विधुर युवक से कर रहे हैं. पुलिस अधिकारी मुन्ना प्रसाद के घर पहुंचे तो उसने बताया कि चार बेटियां हैं. गरीबी के कारण कम उम्र में शादी कर रहे हैं. थानाध्यक्ष ने उन्हें समझाया कि बाल विवाह कानूनन अपराध है. गांववालों ने भी पुलिस की बातों का समर्थन किया. इसके बाद मुन्ना प्रसाद ने शादी नहीं करने की बात कही, जिसका छात्राओं व अन्य लोगों ने स्वागत किया. थानाध्यक्ष चेतनानंद झा ने बताया कि सहेलियों की एक अच्छी पहल से आज एक छात्रा बाल विवाह की भेंट चढ़ने से बच गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें