10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षकों को मिला प्रशिक्षण

झुमरीतिलैया : प्रखंड संसाधन केंद्र कोडरमा, डोमचांच व चंदवारा में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण में सभी शिक्षक को एक से 19 वर्ष तक के बच्चों को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस आठ फरवरी को छूटे हुए बच्चों को मॉप अप दिवस 15 फरवरी को कृमि टैबलेट एल्बेंडाजोल खिलाने व […]

झुमरीतिलैया : प्रखंड संसाधन केंद्र कोडरमा, डोमचांच व चंदवारा में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण में सभी शिक्षक को एक से 19 वर्ष तक के बच्चों को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस आठ फरवरी को छूटे हुए बच्चों को मॉप अप दिवस 15 फरवरी को कृमि टैबलेट एल्बेंडाजोल खिलाने व प्रतिवेदन संबंधित एएनएम को जमा करने के लिए कहा गया.
साथ ही बच्चों व ग्रामीण जनता को नाखून साफ सफाई व छोटा रखने, हमेशा साफ पानी पीने, खाने को ढक कर रखने, साफ पानी में फल व सब्जियां धोने, हाथ साबुन से धोने विशेषकर खाने से पहले और शौच जाने के बाद, जूते पहनने, खुले में शौच न करने व हमेशा शौचालय का प्रयोग करने तथा आसपास सफाई रखने जागरूक करने के लिए संदेश देने के लिए कहा गया. उक्त दिवस को सभी सरकारी व निजी विद्यालय में एक से 19 वर्ष तक के बच्चों को खिलाया जाना है. कृमि गोली खाने से बच्चों का मानसिक विकास, खून की कमी में सुधार तथा स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्रों में उपस्थिति तथा सीखने की क्षमता में सुधार लाने में मदद मिलती है.
मौके पर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, डॉ मयूरी सिन्हा, डॉ प्रहलाद कुमार, जय नारायण मिस्त्री, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक, शैलेंद्र कुमार सिंह, संतोष कुमार, प्रभु देव, जूलिता मिंज व सभी शिक्षक उपस्थित थे. इधर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र झुमरीतिलैया में डॉ रंजीत कुमार प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा मंगलवार को 30 महिला बंध्याकरण किया गया. मौके पर प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक पूनम कुमारी, नीलू कुमारी, सुमित्रा देवी, सुजाता सिन्हा, राजश्री, राजेश कुमार, इंद्रदेव यादव मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें