Advertisement
लोहरदगा : नक्सलियों ने घर में जमीन के भीतर छिपाया था विस्फोटक, बरामद
लोहरदगा : जिले के पेशरार थाना क्षेत्र के मुरहू करचा गांव स्थित एक घर से भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ बरामद किया गया. एसपी राजकुमार लकड़ा के अनुसार, नक्सलियों ने घर के भीतर जमीन में छुपा कर विस्फोटक पदार्थ रखा था. उन्होंने बताया कि पुलिस ने जब घर की खुदाई की, तो भारी मात्रा में […]
लोहरदगा : जिले के पेशरार थाना क्षेत्र के मुरहू करचा गांव स्थित एक घर से भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ बरामद किया गया. एसपी राजकुमार लकड़ा के अनुसार, नक्सलियों ने घर के भीतर जमीन में छुपा कर विस्फोटक पदार्थ रखा था. उन्होंने बताया कि पुलिस ने जब घर की खुदाई की, तो भारी मात्रा में बम बनाने में प्रयुक्त होनेवाला सेफ्टी फ्यूज बरामद हुआ. घर की तलाशी लेने पर आठ बोरा सेफ्टी फ्यूज (238 किलो), तार व अन्य सामान बरामद किये गये. पुलिस ने अज्ञात नक्सलियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
एसपी राजकुमार ने कहा कि उन्हें सूचना मिली थी कि पेशरार के चैनपुर, कौवाडांड़, मुरहु करचा गांव के आसपास भाकपा माओवादी घूम रहे हैं. इसी सूचना के आधार पर टीम का गठन किया गया. इसमें एसपी अभियान विवेक कुमार ओझा, सीआरपीएफ के डिप्टी कमांडेट आरबी फिलीप, इंस्पेक्टर अभय कुमार, बगड़ू थाना प्रभारी ज्ञानरंजन कुमार, पेशरार ओपी प्रभारी जय प्रकाश को शामिल किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement