19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मत्स्य पालन को बढ़ावा देने के लिए खोदे जायेंगे 60 तालाब

सबसे अधिक तालाब खोदे जायेंगे अधौरा में आधा दर्जन तालाबों की खुदाई हुआ आरंभ भभुआ : जिले में मत्स्य विभाग द्वारा मछली पालन को बढ़ावा देने के लिए मछली पालकों का 60 तालाब खुदवाया जायेगा. 60 तालाबों में आधा दर्जन से ऊपर तालाबों की खुदाई आरंभ करा दिया गया है. तालाब खुदाई को लेकर अनुसूचित […]

सबसे अधिक तालाब खोदे जायेंगे अधौरा में

आधा दर्जन तालाबों की खुदाई हुआ आरंभ
भभुआ : जिले में मत्स्य विभाग द्वारा मछली पालन को बढ़ावा देने के लिए मछली पालकों का 60 तालाब खुदवाया जायेगा. 60 तालाबों में आधा दर्जन से ऊपर तालाबों की खुदाई आरंभ करा दिया गया है. तालाब खुदाई को लेकर अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के मछली पालकों को 90 प्रतिशत अनुदान दिया जायेगा. गौरतलब है कि मछली पालन आर्थिक दृष्टि से किसानों के लिए फायदेमंद साबित होता रहा है. लेकिन, आर्थिक अभाव और कम जमीन होने के कारण मध्यम और लघु श्रेणी के किसान तालाब खुदवाने का खर्च वहन नहीं कर पाते हैं, जिसके कारण मछली पालन व्यवसाय समृद्ध किसानों तक ही सिमट कर रह गया है. लेकिन, सरकार द्वारा मछली पालन को बढ़ावा देने की इस योजना से छोटे किसानों के भी उतरने के आसार बढ़ गये हैं.
मत्स्य विभाग के पर्यवेक्षक रतन कुमार ने बताया कि विभाग द्वारा जनवरी 18 से लेकर जून तक कुल 60 तालाबों की खुदाई के लिए किसानों को अनुदान दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि अनुसूचित जाति के लाभुकों द्वारा 42, अनुसूचित जन जाति के लाभुकों द्वारा दो, आर्द जल क्षेत्र के लाभुकों द्वारा चार तथा रेयरिंग तालाब श्रेणी में 12 लाभुकों द्वारा तालाब खोदा जायेगा. अजा और अजजा श्रेणी के लाभुकों को 80 डिसमिल जमीन में तालाब खोदने के लिए एक लाख 51 हजार की लागत पर 90 प्रतिशत अनुदान दिया जायेगा. जबकि, आद्र जल क्षेत्र के लाभुकों को एक हेक्टेयर जमीन में तालाब खोदने के लिए साढ़े छह लाख की लागत पर 50 प्रतिशत अनुदान दिया जायेगा.
उन्होंने बताया कि तालाबों की जमीन का भौतिक सत्यापन अभियंता द्वारा कराया जा रहा है. आधा दर्जन से ऊपर तालाबों के सत्यापन के बाद खुदाई का कार्य भी आरंभ करा दिया गया है. सबसे अधिक 26 तालाब अधौरा प्रखंड में खुदवाये जायेंगे. शेष तालाबों में चांद प्रखंड में नौ तथा रामपुर प्रखंड में सात तालाब खोदे जाने हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें