गोड्डा : प्लस टू हाइस्कूल के आदिवासी कल्याण छात्रावास से मंगलवार को भारी मात्रा में पुलिस ने तीर व धनुष बरामद किया है. जांच के दौरान जिला प्रशासन की टीम को यह सफलता हाथ लगी है. टीम में एसडीओ नमन प्रियेष लकड़ा, एसडीपीओ अभिषेक कुमार सहित जिला कल्याण पदाधिकारी विवेक कुमार सुमन, नगर थाना के एएसआइ सलीम खान सहित अन्य थे. जिला प्रशासन द्वारा दिन में छापेमारी की गयी है.
Advertisement
गोड्डा आदिवासी कल्याण छात्रावास में छापेमारी, भारी मात्रा में तीर-धनुष बरामद
गोड्डा : प्लस टू हाइस्कूल के आदिवासी कल्याण छात्रावास से मंगलवार को भारी मात्रा में पुलिस ने तीर व धनुष बरामद किया है. जांच के दौरान जिला प्रशासन की टीम को यह सफलता हाथ लगी है. टीम में एसडीओ नमन प्रियेष लकड़ा, एसडीपीओ अभिषेक कुमार सहित जिला कल्याण पदाधिकारी विवेक कुमार सुमन, नगर थाना के […]
हॉस्टल से मिल रही थी शिकायतें : हाल के दिनों में स्कूल के हॉस्टल में अवैध रूप से छात्रों को रहने की शिकायत मिली थी. जिला प्रशासन को यह जानकारी मिली थी कि कुछ छात्र बगैर एडमिशन के अनाधिकृत रूप से होस्टल में रह रहे हैं. इसको लेकर ही एसडीओ के नेतृत्व में बनी टीम ने जांच पड़ताल की है. इस दौरान अनुसूचित जाति के होस्टल को भी देखा गया.
गोड्डा आदिवासी…
आदिवासी छात्रावास में कार्रवाई करते हुए तीर धनुष को बरामद किया है. टीम द्वारा होस्टल के कमरे को बारी- बारी से देखा गया. इस दौरान कमरे के छज्जे पर रखे तीर धनुष की खेप बरामद हुआ है. जब इस संबंध में रह रहे छात्रों से तीर-धनुष रखने वाले व्यक्ति का नाम पूछा गया तो छात्रों ने इससे पल्ला झाड़ लिया. इसके उपरांत पुलिस ने तीर धनुष को बरामद कर नगर थाने ले आयी. हालांकि अब तक इस मामले में किसी तरह की कोई कानूनी कार्रवाई नहीं हुई है. केवल एसडीओ द्वारा अनाधिकृत रूप से रह रहे छात्रों को 24 घंटे के अंदर होस्टल से निकलने का अल्टीमेटम दिया गया है.
हॉस्टल में अवैध रूप से रह रहे छात्रों को 24 घंटे के अंदर खाली करने का निर्देश
अनाधिकृत रूप से रह रहे छात्रों को हटाने को लेकर छापेमारी की गयी थी. जिला प्रशासन को ऐसी सूचना मिल रही थी कि कई छात्र बाहर से आकर रह रहे हैं. ऐसे में वंचित छात्रों का हक मारा जा रहा था. इसको लेकर ही कार्रवाई की गयी तो तीर व धनुष बरामद हुआ. चिह्नित किये गये छात्रों को 24 घंटे के अंदर हटने का निर्देश दिया गया है.”
-नमन प्रियेष लकड़ा, एसडीओ,गोड्डा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement