लंबी दूरी की बसों के फिटनेस पर महकमा प्रशासन गंभीर
Advertisement
दुर्गापुर में वाहन फिटनेस जांच से बस मालिकों में मचा हड़कंप
लंबी दूरी की बसों के फिटनेस पर महकमा प्रशासन गंभीर श्यामपुर-बांकुड़ा मोड़ के समीप चला जांच अभियान फिटनेस कागजात, टायर, लाइसेंस की गहन जांच किया दुर्गापुर : मुर्शिदाबाद के दौलताबाद में हुई बस दुर्घटना से सबक लेते हुए प्रशासन ने वाहनों के फिटनेस को लेकर अभियान शुरू कर दिया है. खासकर लंबी दूरी की यात्रा […]
श्यामपुर-बांकुड़ा मोड़ के समीप चला जांच अभियान
फिटनेस कागजात, टायर, लाइसेंस की गहन जांच किया
दुर्गापुर : मुर्शिदाबाद के दौलताबाद में हुई बस दुर्घटना से सबक लेते हुए प्रशासन ने वाहनों के फिटनेस को लेकर अभियान शुरू कर दिया है. खासकर लंबी दूरी की यात्रा करने वाली बसों की फिटनेस को लेकर प्रशासन गंभीर है. सोमवार दुर्गापुर महकमा प्रशासन ने श्यामपुर-बांकुड़ा मोड़ के समीप जांच अभियान चलाया गया.अभियान के दौरान महकमा शासक शंख सांतरा, परिवहन अधिकारी मिरण्मय मजूमदार मौजूद थे. अधिकारियों ने लंबी दूरी वाली बसों को रोक कर उनके फिटनेस कागजत, टायर की जांच की एवं चालको के लाइसेंस की भी जांच की. प्रशासन के जांच अभियान से बस मालिकों में हड़कंप मच गया है.
अभियान के तहत दर्जनों बसों की जांच के दौरान कई खामियां पाई गईं. कई बसों की छत पर चढ़ने के लिए पीछे सीढ़ी लगा पाया गया. इस दौरान कोलकाता जाने वाली बस के इंजन की स्थिति बदतर पायी गयी. बस का इंजन बंद करने के बाद भी इंजन चालू देख अधिकारियों के होश उड़ गये. जांच अभियान के दौरान महकमा शासक शंख सांतरा ने बताया िक लंबी दूरी की यात्री बसों की फिटनेस को लेकर विभाग काफी गंभीर है. अभियान के दौरान कई वाहनों की फिटनेस में गड़बड़ी पाई गई है. इसकी जांच की जा रही है. इस तरह का अभियान आगे भी जारी रहेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement