रायगंज सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल की घटना
Advertisement
बख्शीश वसूली करनेवाली आया गिरफ्तार
रायगंज सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल की घटना नवजात बच्चों के परिजनों से लेती है 500 से 2000 रुपये रायगंज : नवजात बच्चों के परिवारवालों पर दबाव बनाकर 500 से लेकर 2000 रुपये तक की बख्शीश वसूलने की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने रायगंज सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में काम करनेवाली एक आया को गिरफ्तार किया है. […]
नवजात बच्चों के परिजनों से लेती है 500 से 2000 रुपये
रायगंज : नवजात बच्चों के परिवारवालों पर दबाव बनाकर 500 से लेकर 2000 रुपये तक की बख्शीश वसूलने की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने रायगंज सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में काम करनेवाली एक आया को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने डिप्टी मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में सादे पोशाक में रूबी खातून नामक आया को गिरफ्तार किया है. इस तरह वसूली की शिकायत प्रशासन को काफी दिनों से मिल रही थी. जिले के डिप्टी मजिस्ट्रेट शुभेन्दु राय के नेतृत्व में रायगंज थाना पुलिस ने आरोपी आया को गिरफ्तार किया. पुलिस ने आया को वसूली करते हुए रंगे हाथ पकड़ा. इसके लिए पुलिस की टीम ने नवजात का परिजन बताकर उसे देखने की इच्छा जतायी थी.
जब आया रूबी खातून ने नवजात को दिखाने की एवज में रुपये मांगे, तो उसी समय सादे पोशाक में पुलिस ने रुपये देकर तत्काल ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
उल्लेखनीय है कि नवजात बच्चों के जन्म के बाद माता-पिता से लेकर अन्य परिजनों को बच्चे का मुंह दिखाने के लिए ये आया 500 से लेकर 2000 रुपये तक की मांग करती हैं. रकम नहीं देने पर ये आया बच्चों का चेहरा भी नहीं देखने देतीं. वसूली के लिए ये हर तरह का हथकंडा अपनाती हैं. इस तरह की शिकायत जिला प्रशासन के पास काफी दिनों से पहुंच रही थी.
इसको लेकर दो सप्ताह पहले जिलाधिकारी ने एक बैठक की थी. जिलाधिकारी ने इस मामले में आवश्यक कार्रवाई के लिए डिप्टी मजिस्ट्रेट शुभेन्दु राय को निर्देश दिये थे. घटनाक्रम के मुताबिक रायगंज थाना अंतर्गत रूद्रखंड गांव की प्रसूता राजना खातून ने जब अपने पुत्र को जन्म दिया, तो उनके परिवारवालों से मुंहदिखाई के रूप में 1000 रुपये मांगा गया. यह रकम आरोपी रूबी खातून ने मांगी थी. मंगलवार की कार्रवाई इसी महिला की शिकायत पर की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement