20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्यालय से गायब पाये गये प्रधान शिक्षा मित्र

रमकंडा : सोमवार को मुखिया सुदिन राम ने रमकंडा प्रखंड मुख्यालय के विभिन्न सरकारी विद्यालयों की जांच की. जांच के दौरान पाया गया कि विद्यालयों की स्थिति काफी दयनीय है. विद्यालय से शिक्षक अक्सर गायब रहते है. वहीं स्वच्छ भारत मिशन का असर इन विद्यालयों में देखने को नहीं मिल रहा है. मुखिया की जांच […]

रमकंडा : सोमवार को मुखिया सुदिन राम ने रमकंडा प्रखंड मुख्यालय के विभिन्न सरकारी विद्यालयों की जांच की. जांच के दौरान पाया गया कि विद्यालयों की स्थिति काफी दयनीय है. विद्यालय से शिक्षक अक्सर गायब रहते है. वहीं स्वच्छ भारत मिशन का असर इन विद्यालयों में देखने को नहीं मिल रहा है. मुखिया की जांच में पाया गया कि नव प्राथमिक विद्यालय सेमरटांड़ में प्रधान शिक्षा मित्र सुनील कुमार विद्यालय से गायब थे. विद्यालय के छात्रों ने बताया कि जब से विद्यालय में शिक्षक आये हैं, तब से अंडा तक नहीं दिया जा रहा है.

इसके साथ ही शौचालय गंदगी से भरा हुआ था. वहीं नव प्राथमिक विद्यालय बिचलाटोला में प्रधान शिक्षा मित्र संजय बैठा अनुपस्थित पाये गये. सहयोगी शिक्षक प्रदीप कुमार बच्चों को पढ़ा रहे थे. वहीं शौचालय में ताला बंद था. नव प्राथमिक विद्यालय उपरटोला में शिक्षिका संगीता देवी बच्चों को पढ़ा रही थी. लेकिन विद्यालय का दो कमरा भेड़-बकरियों का गोबर से भरा हुआ पाया गया.

नव प्राथमिक विद्यालय मसजिद टोला में छात्रों को उपस्थिति बढ़ाने को लेकर शिक्षिका निर्मला कुजूर को निर्देश दिया. कहा कि अधिक उपस्थित रहने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया जायेगा. वहीं उत्क्रमित मध्य विद्यालय पथलादमार में सहायक शिक्षक संजय कुमार सोनी गायब थे. प्राथमिक विद्यालय ढेबुआहि में 56 बच्चे उपस्थित पाये गये. शौचालय की दयनीय स्थिति पाया गया. जांच के दौरान अनुसूचित जाति आवासीय बालिका उच्च विद्यालय, राजकीय मध्य विद्यालय की जांच की गयी. मुखिया श्री राम ने कहा कि विद्यालयों की जांच रिपोर्ट विभागीय अधिकारियों को भेजी जायेगी.

आंगनबाड़ी केंद्र बंद मिला : सोमवार को विद्यालयों की जांच के दौरान मुखिया सुदिन राम ने पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या चार की जांच करने पहुंचे. लेकिन दोपहर के 12 बजे केंद्र बंद था. ग्रामीणों ने मुखिया को बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र सेविका मनमाने ढंग से केंद्र का संचालन करती है. वहीं सोमवार को केंद्र खुला ही नहीं था. मुखिया ने कहा कि पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र सहित विद्यालयों की नियमित जांच की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें