सॉफ्टवेयर की गड़बड़ी से बढ़ी परेशानी
रांची : राज्य सरकार ने लेबर सेस पर बड़ी राहत देते हुए राज्य के सभी नगर निकायों को निर्देश दिया था कि वे लेबर सेस की राशि काे तीन किस्तों में तीन साल के अंदर जमा ले सकते हैं. इधर, रांची नगर निगम क्षेत्र में हाल के दिनों में जो भी नक्शे पास हुए हैं, उन सभी भवन निर्माताओं से एकमुश्त लेबर सेस की राशि मांगी जा रही है. एकमुश्त लेबर सेस की राशि काफी अधिक है. ऐसे में भवन निर्माता समझ नहीं पा रहे हैं कि सरकार के आदेश के बावजूद रांची नगर निगम एकमुश्त सेस लेने पर क्यों आमादा है?
राज्य के सभी नगर निकायों में वीपीएएमएस सिस्टम से जहां नक्शे को स्वीकृति दी जायेगी, वहीं रांची नगर निगम अब तक सॉफ्टटेक द्वारा बनाये गये सॉफ्टवेयर से नक्शे को स्वीकृत करते आया है.
इधर, हाल के दिनों में सरकार ने नगर निगम के सॉफ्टवेयर को भी सरकार के सॉफ्टवेयर से जोड़ने की कार्रवाई शुरू की है. इस कारण जो भी नक्शे स्वीकृत हो रहे हैं, साॅफ्टवेयर में तीन किस्तों के बजाये एकमुश्त सेस की मांग की जा रही है. निगम के टाउन प्लानर उदय सहाय इस संबंध में कहते हैं कि सॉफ्टवेयर में सुधार किया जा रहा है. लोग सेस को लेकर परेशान न हों. बहुत जल्द मामला सुधर जायेगा.