19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुष्कर्म के बाद नाबालिग की हत्या मामले में तीन गिरफ्तार

गिद्धौर : मुख्यालय गांव निवासी विनय दांगी की 15 वर्षीय पुत्री की एक वर्ष पूर्व दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गयी थी. कटकमदाग पुलिस ने 17 जनवरी 2017 को लावारिस अवस्था में नाबालिग का शव बरामद किया था. पुलिस ने उक्त मामले में शामिल आरोपी डेमोटांड के बभने गांव के नसीम खान व कटकमदाग […]

गिद्धौर : मुख्यालय गांव निवासी विनय दांगी की 15 वर्षीय पुत्री की एक वर्ष पूर्व दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गयी थी. कटकमदाग पुलिस ने 17 जनवरी 2017 को लावारिस अवस्था में नाबालिग का शव बरामद किया था. पुलिस ने उक्त मामले में शामिल आरोपी डेमोटांड के बभने गांव के नसीम खान व कटकमदाग थाना क्षेत्र के बेसरसय निवासी शौकत खान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
वहीं गिद्धौर के मो सद्दाम से पुलिस पूछताछ कर रही है. तीनों ने मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. मामले का उद्भेदन करते हुए सोमवार को थाना प्रभारी अजय कुमार पंजीकार ने बताया कि सद्दाम पर पहले से ही शक था. शक के आधार पर पुलिस ने पड़ताल शुरू की. कई कड़ियाें को जोड़ने के बाद मामले का उद्भेदन हो पाया. नसीम व शौकत की गिरफ्तारी के लिए एसआइटी टीम का गठन किया गया, जिसमें पुलिस इंस्पेक्टर बंधन भगत, एसआइ नाथून सिंह व थाना प्रभारी थे. कटकमदाग पुलिस के सहयोग से आरोपियों की गिरफ्तारी हो पायी है. उन्होंने बताया कि नसीम व विनय दांगी की दोस्ती एक वर्ष पूर्व चतरा जेल में हुई थी. वहां से निकलने के बाद नसीम अक्सर विनय के घर आना-जाना करता था. इसी दौरान उसने पूनम से संपर्क बनाया.
13 जनवरी 2017 को सद्दाम के सहयोग से नसीम व शौकत उसे बहला फुसला कर हजारीबाग ले गये. उसे रांची भी ले गये. इस बीच उसका यौन शोषण भी करते रहे. लड़की द्वारा विरोध करने पर बडकागांव रोड स्थित कुंडीलबागी से बेस जाने वाले रास्ते के पास उसकी हत्या कर दी.
मामले में निर्दोष जेल में
अपनी पुत्री के अपहरण का मामला विनय दांगी ने थाना में दर्ज कराया था. इसी मामले में गिद्धौर निवासी प्रताप कुमार को अभियुक्त बनाया था. प्रताप 19 जून 2017 से जेल में बंद है. मामले के उद्भेदन से उसे न्याय मिलने की उम्मीद जगी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें