Advertisement
जॉगिंग ट्रैक और कलात्मक लाइटों से सजेगा गांधी मैदान
पटना : गांधी मैदान में चार माह के अंदर दो किमी का जॉगिंग ट्रैक तैयार होगा. गांधी मैदान में कोडरमा से लाये गए मोरम से ये जॉगिंग ट्रैक बनाया जा रहा है. सोमवार को प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर ने बुडको की ओर से हो रहे काम का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने जानकारी दी कि […]
पटना : गांधी मैदान में चार माह के अंदर दो किमी का जॉगिंग ट्रैक तैयार होगा. गांधी मैदान में कोडरमा से लाये गए मोरम से ये जॉगिंग ट्रैक बनाया जा रहा है. सोमवार को प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर ने बुडको की ओर से हो रहे काम का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने जानकारी दी कि साढ़े तीन करोड़ रुपये की लागत से निर्माण किया जा रहा है. इसमें जॉगिंग टैक्स के दोनों तरफ ग्रे, चाॅकलेटी, पीला और लाल रंगा का पेभर ब्लॉक लगाया जायेगा.
उन्होंने बताया कि गांधी मैदान में डेनेज सिस्टम को भी ठीक किया जायेगा. चेंबर के ऊपर रंगीन ढ़क्कन लगाया जायेगा. उन्होंने बताया कि जॉगिंग ट्रैक के दोनों तरफ 180 कलात्मक बेंच लगाया जायेगा. एक साथ दो बेंच रहेंगे. उन्होंने एजेंसी से हर 15 दिन पर काम की प्रगति रिपोर्ट लेने की बात कही. उन्होंने जॉगिंग ट्रैक के निर्माण में किसी भी पेड़ को नुकसान नहीं होने की हिदायत दी.
एनजीओ भी गांधी मैदान में बना सकेंगे पार्क
जॉगिंग ट्रैक व चहारदीवारी के बीच खाली बचे जगह में पार्क विकसित करने की बात कही.उन्होंने दिया कि जो भी व्यक्ति, संस्था और एनजीअो इन जगहों पर पार्क बनाना चाहे, वो पार्क बना सकते हैं. इस पर संस्था अपना बोर्ड लगाकर उसकी देखभाल करेंगे. गांधी मैदान में हरियाली बनी रहेगी. इसके अलावा 60- 60 फुट पर दो हाई माॅस्क लाइट और दो तीन बेंचों के बीच कुल 60 कलात्मक लाइट लगाया जायेगा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement