Advertisement
मोकामा में तीर्थ यात्रा पर आयी युवती से छेड़खानी
विरोध पर मारपीट कर गहने लूटे, दो गिरफ्तार मोकामा. तीर्थ यात्रा पर आयी 22 वर्षीया युवती से बदमाशों ने चाकू दिखा कर न सिर्फ छेड़खानी की, बल्कि विरोध करने पर मारपीट कर उसका कीमती गहना भी लूट लिया. यह वारदात रविवार की देर रात मां मरियम तीर्थधाम के पास एक स्कूल में हुई. हालांकि पुलिस […]
विरोध पर मारपीट कर गहने लूटे, दो गिरफ्तार
मोकामा. तीर्थ यात्रा पर आयी 22 वर्षीया युवती से बदमाशों ने चाकू दिखा कर न सिर्फ छेड़खानी की, बल्कि विरोध करने पर मारपीट कर उसका कीमती गहना भी लूट लिया. यह वारदात रविवार की देर रात मां मरियम तीर्थधाम के पास एक स्कूल में हुई. हालांकि पुलिस ने चंद घंटों में ही वारदात में शामिल दोनों बदमाशों को दबोच लिया.
लूटे गये गहने दो अंगूठी, घड़ी आदि सामान भी बरामद कर लिये गये हैं. आरोपितों में मोकामा के मोदनगाछी निवासी गुड्डू कुमार और बजरंगी कुमार शामिल हैं.
जानकारी के अनुसार सासाराम जिले के चौखंडी निवासी युवती अपने परिजनों के साथ तीर्थयात्रा पर आई थी. सासाराम वापस लौटने के लिये रात्रि को ट्रेन से जाना था. इस बीच तीर्थधाम के पास ही वह एक स्कूल में ठहर गयी. पीड़िता का आरोप है कि वह शौच के लिये स्कूल परिसर के शौचालय में गयी. इस दौरान दोनों बदमाशों ने शौचालय का दरवाजा धक्का देकर खोल दिया.
फिर अंदर घुस अश्लील हरकत करने लगे. शोर मचाने व विरोध करने पर मारपीट कर गहने व अन्य सामान लेकर फरार हो गये. शोर सुन कर स्थानीय लोग वहां पहुंचे. थोड़ी देर बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने खदेड़कर एक बदमाश गुड्डू को दबोच लिया, लेकिन दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया.
बाद में गुड्डू की निशानदेही पर बजरंगी को लूट के सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. इस संबंध में थानाध्यक्ष कैसर आलम ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर दोनों बदमाशों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement