बाधा. पहले नक्शा के लिए तो, अब सामान के लिए रुका काम
Advertisement
एस्केलेटर का सामान उपलब्ध नहीं, निर्माण पर लगा ग्रहण
बाधा. पहले नक्शा के लिए तो, अब सामान के लिए रुका काम एस्केलेटर बनवाने की तैयारी मुगलसराय मुख्यालय में हो रही मार्च तक मिल सकती है वृद्ध व दिव्यांग यात्रियों को सुविधा गया : गया रेलवे स्टेशन के एक नंबर प्लेटफॉर्म स्थित आरपीएफ चैंबर के पास एस्केलेटर (स्वचालित सीढ़ी) लगाने के लिए शुरुआती कामकाज तोू […]
एस्केलेटर बनवाने की तैयारी मुगलसराय मुख्यालय में हो रही
मार्च तक मिल सकती है वृद्ध व दिव्यांग यात्रियों को सुविधा
गया : गया रेलवे स्टेशन के एक नंबर प्लेटफॉर्म स्थित आरपीएफ चैंबर के पास एस्केलेटर (स्वचालित सीढ़ी) लगाने के लिए शुरुआती कामकाज तोू पूरा हो गया है. लेकिन, मुगलसराय मुख्यालय से एस्केलेटर का सामान नहीं भेजे जाने के कारण एक सप्ताह से काम रुका हुआ है. हालांकि ठेकेदार द्वारा एस्केलेटर लगाने के लिये जरूरी ढांचा तैयार कर इसकी जानकारी स्थानीय अधिकारियों को दे दी गयी हैै. रेल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दो महीनों के अंदर ढांचा तैयार कर दिया गया है.
ठेकेदार बबलू सिंह ने बताया कि मुगलसराय मुख्यालय से एस्केलेटर का नक्शा उपलब्ध कराया गया था. नक्शा के अनुसार, एस्केलेटर लगाने के लिये ढांचा तैयार कर दिया गया है. ज्ञात हो कि अक्तूबर में मुगलसराय डीआरएम ने निरीक्षण के दौरान निर्देश दिया था कि मार्च तक एस्केलेटर का काम पूरा कर यात्रियों के उपयोग लायक बना दिया जाये. लेकिन, ढ़ांचा तैयार होने के बावजूद, अब आगे के काम के लिये सामान उपलब्ध नहीं रहने के कारण काम रोक दिया गया है.
नक्शा नहीं रहने के कारण रुका था काम : छह महीने पहले भी मुगलसराय मुख्यालय से नक्शा नहीं मिलने के कारण एस्केलेटर का काम शुरू नहीं हो सका था. छह महीने के बाद नक्शा मिला तब जाकर रेलवे स्टेशन पर एस्केलेटर लगाने का काम शुरू हो सका था. फिर एक बार अब एस्केलेटर का सामान नहीं उपलब्ध रहने के कारण काम रोक दिया गया है. रेल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मुगलसराय मुख्यालय में ही एस्केलेटर के पार्ट्स तैयार करने के बाद बस गया रेलवे स्टेशन पर फिट कर देने की योजना है, जो मार्च तक पूरी होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement